गरियाबंद

जतमई-घटारानी जलप्रपात पूरे शबाब पर-उमड़ रही भीड़
09-Jul-2023 2:18 PM
जतमई-घटारानी जलप्रपात पूरे  शबाब पर-उमड़ रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 जुलाई।
जिले के सुप्रसिद्ध जलप्रपात के साथ प्राकृतिक छटा को देखने वाले सैलानियों के लिए यह अच्छी खबर है। जिले के प्रसिद्ध जतमई-घटारानी जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर है। मां जतमई धाम और मां घटारानी का मनमोहक नजारा इन दिनों दर्शनार्थियों, भक्तों और सैलानियों को खूब आनंदित कर रहा है। बारिश के चलते हरे-भरे जंगल और पहाड़ के बीच से नीचे गिर रहा झरने का पानी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पहुंचने वाले तमाम लोग माता के दर्शन के बाद झरने में नहाने उछल-कूद करने का खूब आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही पिकनिक का भी मजा खूब ले रहे है। ऐसा प्राकृतिक नजारा के चलते दो घंटे के घूमने वाले चार और छह घंटा बीता रहे हैं। बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। 

रविवार को छुट्टी होने के कारण यहां अत्यधिक संख्या में भीड़ नजर आई। बता दें कि घटारानी वाटरफॉल में नीचे एक कुंड बनाया गया है, जिसमें लोगों की भीड़ नहाने के लिए कूछ पड़ते हैं। इसमें लडक़े तो लडक़े, लड़कियां और महिलाएं भी जी भरकर झरने का आनंद लेने भीड़ में कूद पड़ती है। वैसे मां जतमई और घटारानी के दरबार में भक्तों और श्रद्धालुओं की बनिस्बत पर्यटकों, सैलानियों और पिकनिक मनाने वालों की भीड़ बारिश के दिनों में ज्यादातर देखने को मिलती है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news