राजनांदगांव

अवैध रूप से शराब बिक्री पर पुलिस सख्त, अभियान चलाकर की कार्रवाई
09-Jul-2023 3:51 PM
अवैध रूप से शराब बिक्री पर पुलिस सख्त, अभियान चलाकर की कार्रवाई

अलग-अलग इलाकों में पुलिस अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई।
जिलेभर की पुलिस अवैध शराब बिक्री और परिवहन करने वाले आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। हालांकि पुलिस की पकड़ में 20-25 पौवा तक रखकर अवैध रूप से बिक्री करने वाले आरोपी ही सपड़ में आ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई से जिले में शराब बिक्री और परिवहन करने वालों में हडक़ंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम तैयार कर अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।  7 जुलाई को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि अरूण गौली नामक व्यक्ति अपने ढाबा बधियाटोला के पास एवं हरमीत सिंह उर्फ  विंकल मुरमुंदा ढाबा के सामने में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है।  

सूचना पर रेड कार्रवाई की गई। आरोपियों को  अवैध रूप से शराब विक्रय करते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी अरूण गौली 32 साल निवासी खंडुपारा  वार्ड नं. 12 डोंगरगढ़ के कब्जे से 13 पौवा देशी मदिरा प्लेन एवं बिक्री रकम 120 रुपए तथा आरोपी  हरमीत सिंह उर्फ  विकंल भाटिया 44 साल निवासी बुधवारीपारा वार्ड नं. 14 एकता चौक डोंगरगढ़ के कब्जे से 18 पौवा देशी मंदिरा प्लेन शराब जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 433/2023, 434/2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

शिवनाथ नदी पुल के पास आरोपी पकड़ाया

इसी तरह चौकी सुरगी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते ग्राम हल्दी शिवनाथ नदी छोटे पुल के पास अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 340 रुपए जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को  चौकी  सुरगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्दी में शिवनाथ नदी के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हेमवंत चंद्राकर के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्रवाई कर  आरोपी हेमंत साहू 22 वर्ष निवासी गली नंबर 01 वार्ड नंबर 04 शांतिनगर को अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 340 रुपए जब्त किया गया। आरोपी के विरूध्द धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।

 दो आरोपियों से 34 पौवा बरामद

इधर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में 8 जुलाई को मुखबिर से सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया। आरोपी करण यादव 30 साल निवासी गोलबाजार के कब्जे से घटनास्थल गोलबाजार शंकर किराना स्टोर के पीछे राजनंादगांव में 18 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 220 रुपए एवं आरोपी  गोपाल श्रीवास 50 साल निवासी पुराना बस स्टैंड चंद्रा लॉज के पास के कब्जे से 16 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 34 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री रकम 220 रुपए जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 

 ढ़ाबा में शराब बेचते आरोपी पकड़ाया

इधर चौकी तुमडीबोड़ क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई करते चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आरएस सेंगर के नेतृत्व में तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा 8 जुलाई को मुखबीर की सूचना पर  बिहार पटना ढाबा ग्राम कोहका में आरोपी अंकित यादव 22 साल निवासी पेंड्री को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 150 रुपए जब्त किया गया।  आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 0/23,  धारा 34 (1) आबकारी एक्ट  कायम कर विधिवत कार्रवाई की गई।

पंचायत भवन के पास शराब बिक्री करते आरोपी पकड़ाया

लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 8 जुलाई को मुखबीर की सूचना पर ग्राम बगतराई पंचायत भवन के पास आरोपी गजानंद राजपूत 21 साल निवासी ग्राम  बगतराई को अवैध रूप से शराब बिक्री करते  पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब  एवं बिक्री रकम  200 रुपए जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 233/23ए  धारा 34(1) आबकारी एक्ट  कायम कर विधिवत कार्रवाई किया गया।

 चिचोला पुलिस ने की 4 स्थानों पर कार्रवाई

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात पटेल के निर्देशन में चिचोला चौकी प्रभारी उमेश बघेल के मार्गदर्शन में चिचोला पुलिस द्वारा 7 व 8 जुलाई गश्त पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर सूचना पर अलग-अलग कार्रवाई की गई। 7 जुलाई को ग्राम पाटेकोहरा जनसुविधा के पास आरोपी नरेश ठाकुर  को अवैध रूप से शराब बिक्री करते  उसके कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त कर कार्रवाई करते आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। वहीं 8 जुलाई को ग्राम रामपुर के नहर पुलिया के पास आरोपी चंचल सिन्हा  33 साल निवासी ग्राम रामपुर  को अवैध रूप से शराब बिक्री करते उसके कब्जे से 16 पौवा एवं बिक्री रकम 300 रुपए को जब्त कर  विधिवत कार्रवाई करते  आरोपी के विरूद्ध धारा. 34(1) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। वहीं 8 जुलाई को  ग्राम नारायणगढ़ गौठान के पास आरोपी लल्लू साहू 25 साल निवासी ग्राम नारायणगढ़ को शराबखोरी कर सार्वजनिक जगह में मदहोश हालत में पड़ा हुआ मिला।  जिसके विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। वहीं 8 जुलाई को ग्राम रामपुर व्यसायिक परिसर के पास आरोपी तीरथ निषाद 22 साल निवासी ग्राम नारायणगढ़ शराबखोरी कर सार्वजनिक जगह में मदहोश हालत में पड़ा हुआ मिला। जिसके विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। 

एमएमसी पुलिस की कार्रवाई

इसके अलावा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जुन कुर्रे के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री व परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।  इसी कड़ी में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं थाना स्टाफ द्वारा 8 जुलाई को  आरोपी ओमप्रकाश सिन्हा 35 साल निवासी थुआडबरी को संगवारी ढाबा के पास में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 15 पौवा देशी प्लेन शराब को परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी ओमप्रकाश सिन्हा  के विरुद्ध धारा 34 (ए)  ब आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news