राजनांदगांव

आयुक्त ने चेम्बर की बैठक लेकर पौधरोपण में सहयोग करने कहा
09-Jul-2023 3:52 PM
आयुक्त ने चेम्बर की बैठक लेकर पौधरोपण में सहयोग करने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई।
नगर निगम द्वारा शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृक्षारोपण किया जाना है। वृक्षारोपण में सहयोग करने निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने शनिवार को चेम्बर ऑफ  कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर अपील की। 

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जाना है, शहर के आंतरिक क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने में कठिनाई आती है। सिनेमालाईन, गुड़ाखू लाईन, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, सदर लाईन जैसे शहर के व्यस्तम आंतरिक क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने क्षेत्र के कई दुकानदारों द्वारा गड्ढा नहीं करने देने, साथ ही वृक्षारोपण यदि किया जाता है तो उसे बढऩे पर उखाड दिया जाता है, जिससे शहर के अंदर लगाये जा रहे पौधे पनप नहीं पाते। 

उन्होंने कहा कि इस संबंध में ही आप लोगों की बैठक बुलाई गयी है कि आप चेम्बर ऑफ  कार्मस के पदाधिकारी व्यापारियों को वृक्षारोपण के लिये समझाईस देकर सहयोग कराये और अपने अपने दुकानों के सामने लगे पौधो को सुरक्षित रखे, ताकि हमारा शहर हरा-भरा होकर क्लीन एण्ड ग्रीन सिटी बने। 

चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि आज की परिस्थिति में वृक्षारोपण करना नितांत आवश्यक है। नगर निगम द्वारा शहर में विगत वर्षो से वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश पौधे जीवित है और वृक्ष का रूप भी ले लिये हैं। निगम का वृक्षारोपण अभियान सराहनीय कार्य है, जिसमें हम सबका सहयोग रहा और इस वर्ष भी हम सब सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के आंतरिक क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने में हम सब व्यापारियों का पूरा सहयोग रहेगा और जब नगर निगम वृक्षारोपण अभियान चलायेगा, तो हम सब उसमें सहभागी बनेंगे।

आयुक्त गुप्ता ने  कहा कि आगामी दिनों में शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण करने की शुरूवात की जाएगी। बैठक में छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश मंत्री राजा माखीजा, सूरज खण्डेलवाल,  गुरूमुख दास वाधवा,  राजू डागा, रमेश बजाज, हितेश इसरानी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news