गरियाबंद

गंगाजल की कसम खाकर मुकरने वाली सरकार बिकवा रही गली-गली शराब
09-Jul-2023 4:00 PM
गंगाजल की कसम खाकर मुकरने वाली सरकार बिकवा रही गली-गली शराब

भाजपा की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में होगी शराबबंदी-नीतू दबात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 जुलाई।
भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीतू दबात गुरूवार को गरियाबंद जिले के दौरे पर थी। इस दौरान राजिम मुख्यालय में पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि गंगाजल की कसम खाकर राज्य के भूपेश सरकार गली-गली,गांव-गांव में शराब बिकवा रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले शराबबंदी की जाएगी। नीतू जिले में दो दिन रहकर दोनों विधानसभा क्षेत्र में सघन दौरा करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में मातृशक्तियों को जानकारी देगी।

लाभार्थी बहनों एवं आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। नीतू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले सीएम भूपेश बघेल एवं डिप्टी सीएम टी एस बाबा ने गंगाजल की कसम खाकर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की बात कही थी। उनके इस कसम के झांसे में छत्तीसगढ़ के लोग आ गए और उन्हें गद्दी पे बिठा दिए। गद्दी में बैठने के बाद इन्होने गंगाजल का अपमान तो किया ही माताएं और बहनों का भी विश्वास खो दिया है। क्योंकि जिस घर में आदमी शराब पीकर आता है वहां माताओं-बेटियों और बच्चो को कितनी परेशानियो का सामना करना पड़ता है ये केवल वही जान सकते है। शराब के नशे में धूत व्यक्ति न केवल अभद्रता से पेश आते है बल्कि घर में कलह का कारण बनता है। इतना सब जानते हुए भी राज्य की कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी करने में जरा भी रूचि नहीं दिखाई। लगभग पौने पांच साल ऐसे ही निकाल दिया। 2023 के विधानसभा चुनाव में शराबबंदी का यह मुद्दा प्रमुख मुद्दा होगा। 

नीतू दबात ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई भी गांव साबूत नही बचा है जहां गली-गली में शराब न बिकता हो। जिन कस्बाओं में सरकारी शराब दुकान नही है वहां भी गली-गली में कोचिया शराब की बिक्री कर रहे है और गांव का माहौल खराब कर रहे है। इससे गांवो में अशांति का वातावरण व्याप्त है। नीतू दबात ने विश्वास जताते हुए कहा कि हमेशा से भारतीय जनता पार्टी को महिलाओं-बहनो का प्यार मिलता रहा है। लिहाजा इस बार विधानसभा के चुनाव में भी महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो ऐसा प्रयास करेंगे। इन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रीमंडल में 11 महिलाएं मंत्री के रूप में प्रतिनिधित्व कर रही है। इस बार न जात पर न पात पर लाभार्थी के नाम पर वोट मांगेंगे।नीतू दबात ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 16 लाख गरीबों के आवास बनना था जो पूरा नहीं हुआ। जब पूछा गया कि भाजपा इडी का सहारा ले रही है ऐसा कांग्रेस के लोग कह रहे है?

जवाब में कहा कि ये आरोप लगाना मामूली बात है मगर साबित करे तो जाने। विधानसभा चुनाव में विनिंग केंडिडेट को ही टिकट दी जाएगी। पांच सर्वे होना है। कुछ सर्वे हो चुके है और कुछ चल रहे है। पूछा गया कि यूपी विधानसभा की तरह छत्तीसगढ़ में भी कुछ प्रत्याशियो की घोषणा पहले की जाएगी क्या? जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर मंथन कर रही है समय रहते घोषणाएं होगी। महिलाओं का अच्छा प्रतिनिधित्व विधानसभा में हो ऐसा प्रयास होगा। नीतू दबात ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह की सरकार ने समूचे छत्तीसगढ़ में विकास करते हुए इस प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है जो आइने के तरह साफ नजर आ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news