गरियाबंद

सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण
09-Jul-2023 4:20 PM
सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 9 जुलाई।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडेल (मधुबन) में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना का आज वितरण किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजन अर्चन से किया गया व उपस्थित अतिथियों का अबीरगुलाल से स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना,प्रेरणा गीत एवं अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि कुसुमलता साहू जिला पंचायत सदस्य जिला धमतरी ने कहा कि शासन की मंशा है कि पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए इसलिए छग शासन ने आप लोगों के आवागमन हेतु, नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत साइकल प्रदान किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढऩे और नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। और कहां की आप सभी देश के भविष्य हो, अच्छे नंबर लाकर अपने साथ-साथ माता पिता गुरुजन व विद्यालय का नाम रोशन करो। विशेष अतिथि के रूप में राजेंद्र कुमार साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत कुंडेल ने विद्यालय की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुंडेल मधुबन में 5 व्याख्याताओं की कमी को जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय को आवेदन प्रस्तुत कर निराकरण करने का भरसक प्रयास करेंगे। संस्था के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने सभी उपस्थित अतिथियों व गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दिनेश कुमार साहू ने किया।

इस अवसर पर कुसुमलता साहू जिला पंचायत सदस्य, योगेश टंडन जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,भीखम साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति कुंडेल, राजेंद्र कुमार साहू पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व उप सरपंच ग्राम पंचायत कुंडेल, तोरण लाल साहू तहसील कांग्रेस अध्यक्ष,नीरज कश्यप युवा कांग्रेस अध्यक्ष, पवन सेन सदस्य, शंकर लाल साहू एमएस एसएमडीसी अध्यक्ष, खेमूराम यादव, अध्यक्ष प्राथमिक शाला, राजेंद्र कुमार यादव रूपराम वर्मा,टेमन वर्मा, खिलेश्वरी बनपएलआ, ममता साहू , दिनेश कुमार साहू, ललिता उके होमेंद्र कुमार साहू, जय प्रकाश टांडे, योगेश कुमार निषाद, रामेश्वरी साहू, प्रधान पाठक नारद राम साहू, शिक्षक डीएल सोनवानी, केसर निषाद, कौशल्या निषाद, रवि शंकर पटेल, तेजेश्वरी साहू रवि वर्मा व शिवकुमार मानिकपुरी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news