दन्तेवाड़ा

नवोदय प्रवेश हेतु आवेदन 10 अगस्त तक
09-Jul-2023 9:20 PM
नवोदय प्रवेश हेतु आवेदन 10 अगस्त तक

दंतेवाड़ा, 9 जुलाई । जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक किया जा सकता हैं। दंतेवाड़ा जिले के निवासी अभ्यर्थी ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। आवेदक दंतेवाड़ा जिले में सत्र 2023-24 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत होने चाहिये। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों तिथि सम्मिलित ) के मध्य होनी चाहिये। आवेदक के पालक भी दंतेवाड़ा जिले के निवासी होने चाहिए और चयनित अभ्यर्थियों के पालक को दंतेवाड़ा जिले का ही निवास प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https:// cbseitms.rcil.gov.in/nvs Øæ https://navodaya.gov.in से किया जा सकता है। 
परीक्षा 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को जिला दंतेवाड़ा में आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय कार्यालय प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर, जिला- दंतेवाड़ा से संपर्क कर सकते हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news