गरियाबंद

भेण्डरी सोसाइटी में वार्षिक आमसभा
10-Jul-2023 2:43 PM
भेण्डरी सोसाइटी में वार्षिक आमसभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 10 जुलाई। प्राथमिक कृषि साख समिति भेण्डरी पंजीयन क्रमांक 763 में पिछले दिनों वार्षिक किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम की श्ुारूआत उपस्थित अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुसुमलता-तोषन साहू जिला पंचायत सदस्य धमतरी एवं अतिथि के रूप में सरपंच प्रीतराम देवांगन, पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं सभापति डोशन सिन्हा मौजूद थे। समिति के प्रबंधक कार्तिक राम साहू द्वारा वार्षिक लेखा-जोखा को प्रस्तुत करते हुए किसानों के समक्ष रखा।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष किसान लेन देन अच्छा रहा और किसान पुराना कर्ज को चुका कर खरीफ फसल के लिए फिर से नया ऋण लिया है। धान खरीदी में सोसाइटी को लगभग 30 लाख रुपए का लाभांश प्राप्त हुआ है। जिससे सोसाइटी की वित्तीय स्थिति अच्छी है और धान खरीदी बड़े ही सुनियोजित तरीके से चला। किसानों को किसी प्रकार की परेशानियां नहीं हुई। आमसभा में सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी डॉ. गिरीश साहू ने बताया की केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाएं इस सोसाइटी में संचालित है किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती के लिए सरकार सोसाइटी के माध्यम से विभिन्न प्रकार का योजना चला रही है जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। आने वाले वर्ष में प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रति एकड़ 20 क्विंटल एवं समर्थन मुल्य 28 सौ रू की दर से धान की खरीदी करेंगे।

 जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी।

सरपंच प्रीत राम देवांगन ने कहा कि यहाँ सोसाइटी के माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है जिससे किसान को काफी लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार ने भी समर्थन मूल्य में वृद्धि किया है। जिसका लाभ किसानों को मिलेगा और सोसाइटी को धान खरीदी के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से जगह का आवंटन किया गया है जिसे सोसाइटी घेराबंदी कर उस जगह को सुरक्षित करें।

जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता-तोषन साहू ने कहा कि आज सोसाइटी के माध्यम से हर प्रकार की वस्तु खाद्य सामग्री का भी वितरण किया जाएगा । सरकार के माध्यम से सभी वस्तु की कीमतों में सही कीमत मिलेगा, जिससे किसानों को काफी लाभ होगा और आज हमारी सरकार के योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी के माध्यम से महिला समूह जैविक खाद बनाकर काफी लाभ कमा रहे हैं। सभापति डोशन सिन्हा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में देवलाल साहू, फेरहा सतनामी, डामेश्वरी यादव, केदारनाथ साहू, मोहन साहू, आत्माराम ध्रुव, रोहित पटेल, शंकर ध्रुव, भैया राम साहू, अशोक साहू बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news