कवर्धा

एनएच-30 पर दो हादसे
10-Jul-2023 9:36 PM
एनएच-30 पर दो हादसे

  अकलघरिया में ट्रकों की टक्कर, चिल्फी घाटी में ट्रक खाई में, 3 घायल  

  डायल 112 ने पहुंचाई मदद, कोई हताहत नहीं  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 जुलाई।
आज सुबह चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर अकलघरिया में दो ट्रकों के बीच में जबरदस्त टक्कर हो गई, वहीं चिल्फी घाटी क्षेत्र में ट्रक के ब्रेक फेल होने से खाई में गिर जाने से गंभीर हादसा हो गया। दोनों हादसे में 3 लोग घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद तत्काल चिल्फी थाना के इमरजेंसी सेवा में लगे डायल 112 ने पहुंच घायलों को मदद पहुँचाई। 

चिल्फी थाना के डायल 112 के आरक्षक आशु तिवारी व चालक मुकेश मागरे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अकलघरिया के पास दो ट्रकों के बीच में टक्कर हो गई है। घटना में 22 चक्का ट्रक आरजे 42 सी ए1910 एवं विपरीत दिशा से आ रही आईसर क्रमांक सीजी 07 सीजे 1610 दोनों के बीच में जमकर टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर घायल होकर ट्रेलर में फंसा हुआ था। डायल 112 एवं स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए ड्राइवर को बमुश्किल निकाला गया और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी पहुंचाया।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
एनएच 30 में आए दिन तेज रफ्तार के कारण हादसा होते रहता है। आज के मामले में भी ऐसा ही हुआ. आईसर ट्रक जबलपुर से रायपुर की ओर तेज गति से आ रही थी,  तीव्र मोड़  में गति कंट्रोल नहीं कर पाने के कारण  रायपुर से राजस्थान की ओर जा रहे 22 चक्का ट्रक को टक्कर मार दी, 22 चक्का ट्रक  घटना के बाद  सडक़ किनारे खड़ी  जाकर खड़ी हो गई, लेकिन आईसर वाहन  जाकर पलट गई। घटना के बाद आईसर का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया, वहीं 22 चक्का ट्रक के ड्राइवर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

ब्रेक फेल होने से ट्रक गिरी खाई में
आज दोपहर एनएच 30 में घाट उतरते वक्त ब्रेक फेल होने के चलते एक ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचपी 1002 खाई में गिर गई, जिससे चालक और परिचालक को मामूली चोंटे आई है। यहां पर भी घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 की टीम में आरक्षक अमन वाहने व चालक सुखदेव धुर्वे ने पहुंचकर घायल हुए चालक राजकुमार व पुष्पेंद्र को घटनास्थल से तत्काल सीएचसी बोड़ला पहुंचाया।

घटना के विषय में चालक राजकुमार ने बताया कि वह अपने वाहन एमपी 15 एचपी 1002 से रायपुर की ओर जा रहा था, घाट उतरते समय अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे उसका नियंत्रण ट्रक पर से खो गया और गाड़ी खाई में गिर गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news