कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 11 जुलाई। बीती रात चिल्फी थाना क्षेत्र घाट के ठीक नीचे हाइवे में नटराज ढाबा के पास कंटेनर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को चिल्फी थाना के डायल112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। युवकों को टक्कर मार कर कंटेनर ने चिल्फी में परगनिहा पेट्रोल पंप के पास सडक़ में बैठे दो मवेशियों को भी टक्कर मार दिया, जिससे एक मवेशी की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मध्यप्रदेश के मोतीनाला थाना में देने से कंटेनर पकड़ा गया, लेकिन चालक परिचालक फरार हो गए।
चिल्फी थाना क्षेत्र में सोमवार हादसों का दिन रहा। सवेरे से रात तक एनएच-30 में सोमवार सुबह दो ट्रकों की टक्कर में,चिल्फी नागमोड़ी घाट के खाई में गिरने एवं बाइक सवारों को कंटेनर की टक्कर सहित 3 दुर्घटनाओं में 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कंटेनर से हुई टक्कर की घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए डायल112 के आरक्षक अमन वाहने ने बताया कि बोड़ला की ओर से अपने घर शीतलपानी जा रहे युवकों को रात 7.30 से 8 बजे घाट के नीचे नटराज होटल के पास सी जी09जे ई4212 को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ध्यान सिंह निवासी शितलपानी की मौत हो गई और नसीब सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल इलाज के लिए बोड़ला पहुंचाया गया और मृतक के शव को मरचुरी में पहुँचाया गया।
युवकों को टक्कर मार कर कंटेनर चालक तेज गति से लापरवाही से वाहन चलाते हुए चिल्फी में परगनिहा पेट्रोल पंप के पास सडक़ में बैठे दो मवेशियों को भी टक्कर मार दिया, जिससे एक मवेशी की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मध्यप्रदेश के मोतीनाला थाना में देने से कंटेनर पकड़ा गया, लेकिन चालक परिचालक फरार हो गए।