दन्तेवाड़ा

हितग्राहियों को बनाएं आत्मनिर्भर- कलेक्टर
11-Jul-2023 8:50 PM
हितग्राहियों को बनाएं आत्मनिर्भर- कलेक्टर

दंतेवाड़ा 11 जुलाई । जिला कार्यालय में  बैठक में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाये।
 
जिससे जरूरतमंद को पूरा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र, वन अधिकार पत्रों से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। वन अधिकार पट्टा धारी हितग्राहियों को अन्य आजीविका से भी जोडक़र आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में विशेष जोर दें। उन्होंने कहा कि, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। रीपा अंतर्गत विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधि के माध्यम से  अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। 

राज्य शासन के मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिससे अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिल सकेगा।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में निर्माण किये जा रहे निर्माणाधीन आवास के  लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बारिश को देखते हुए मौसमी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के संबंध में पूछा साथ ही मलेरिया मुक्त अभियान  की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी विद्यालयों में बच्चों की भर्ती एवं कक्षाओं के संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधितों को मैदानी स्तर पर भ्रमण करने के निर्देश दिए। नवगुरुकुल से संबंधित जानकारी लेते हुए उचित प्रबंधन करने की बात कही। उन्होंने जिले में प्रस्तावित जगहों पर टावर लगाने के लिए सर्वे कार्य को पूर्ण कर जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिए। 

आगामी चुनाव को देखते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि कोई भी मतदाता से वंचित न हो। बैठक में वनमण्डलाधिकारी सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news