कोण्डागांव

बीज, खाद, दवाई के कालाबाजारी की रोकथाम के लिए टीम गठित
12-Jul-2023 9:55 PM
बीज, खाद, दवाई के कालाबाजारी की रोकथाम के लिए टीम गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 जुलाई।
बीज, खाद, दवाई के कालाबाजारी की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई है।

उप संचालक कृषि, डी.पी. ताण्डे के मार्गदर्शन में खरीफ रबी वर्ष 2023-24 में कृषि आदान सामग्री यथा बीज, उर्वरक कीटनाशक औषधि, कल्चर इत्यादि के गुण नियंत्रण से संबंधित भण्डारण, वितरण, रासायनिक उर्वरकों के विक्रय में अनियमितता, कालाबाजारी के प्रकरणों में नमूना लेने छापेमारी. विक्रय पर प्रतिबंध लाइसेंस निरस्तीकरण के दौरान जब्त उर्वरक स्टॉक का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करते हुए कृषकों को समय पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, रेक पाइट से मार्कफेड के भण्डारण केन्द्रों एवं सहकारी समितियों में उर्वरकों के मुवमेंट पर कड़ी निगरानी रखने, सहकारी समितियों एवं निजी विक्रय केन्द्रों में पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरकों का विक्रय सुनिश्चित कराने तथा पॉस मशीन में भौतिक स्टॉक एवं पॉस मशीन स्टॉक का मिलान करने हेतु साथ ही गुण नियंत्रण व कीट व्याधि नियंत्रण हेतु समय-समय पर क्षेत्र निरीक्षण कर सलाह हेतु जिला स्तरीय दल एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है।

नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी डी. के. कश्यप, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, कोण्डागांव, सहायक नोडल आनंद राम नेताम, कृषि विकास अधिकारी (कार्यालयीन ) नियंत्रण कक्ष सहायक शशिकांत नाग, कृषि विकास अधिकारी (कार्यालयीन), नियंत्रण कक्ष सहायक विश्वनाथ मरकाम, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यालयीन), फगनू मरकाम, वाहन चालक एवं दिपेन्द्र कुमार सोढी, भृत्य आदि कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को टीम में कालाबाजारी नियंत्रण हेतु गठन की गई है। 

ज्ञात हो इन दिनों बस्तर संभाग में लेम्पस प्रबंधकों का हड़ताल चल रही थी। इन्हीं कारणों से विक्रेताओं द्वारा दुगुने दामों पर बीज, खाद एवं दवाई व अन्य कृषि सामग्री की कालाबाजारी शिकायत को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने कालाबाजारी रोकने टीम की गठन का निर्देश दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news