महासमुन्द

घोषणा के बाद किसानों को बोनस नहीं दे पाए वे वादाखिलाफी की बात कहते हैं-विनोद
13-Jul-2023 2:39 PM
घोषणा के बाद किसानों को बोनस नहीं दे पाए वे वादाखिलाफी की बात कहते हैं-विनोद

छग को हड़तालगढ़ बनाने वाले बयान पर विधायक की कड़ी टिप्पणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 महासमुंद,13 जुलाई। संसदीय सचिव, विधायक व कांग्रेस प्रवक्ता विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए छग को हड़ताल गढ़ बनाए जाने वाले बयान पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि श्री कौशिक कांग्रेस पर सत्ता पाने के लिए प्रदेश को हर वर्ग को धोखे में रखने की बात कहते हैं। जनता से भूपेश ने चुनावी घोषणा के दौरान जो वादे किए थे उसे एक-एक कर पूरा किया है। किसानों के कर्ज माफी की घोषणा को शपथ लेते ही पूरा किया। किसानों को बोनस भी सरकार दे रही है। 

श्री चंद्राकर ने कौशिक द्वारा कहे गए छग को हड़तालगढ़ बनाने के बयान पर कहा कि कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन और आंबा कार्यकर्ताओं के वेतन वृद्धि की मांग को भूपेश ने ही पूरा किया है। तात्कालीन बीजेपी के रमन सरकार पूरा नहीं कर पाई। सरकार संविदाकर्मियों से किए वादे को पूरा करने के लिए भी योजना बना रही है। पर बीजेपी के नेता भूपेश की छवि धूमिल करने में लगे हुए हंै। जो घोषणा के बाद किसानों को बोनस नहीं दे पाए वे वादाखिलाफी की बात कहते हैं, उन्हें खुद शर्म आनी चाहिए।

श्री चंद्राकर ने कहा कि बीजेपी अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र कहती है। जबकि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने महंगाई को मुद्दा बनाते हुए देश की जनता को धोखे में रखा और सत्ता में आई। उनके सत्ता में आते ही देशभर में महंगाई भारी तेजी से बढ़ी है इसका बीजेपी नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है। 

गैस सिलेंडर कांग्रेस सरकार में 500 रुपए में मिल रहा था जो आज 12 सौ रुपए तक पहुंच गया है। पेट्रोल 65 रुपए लीटर था और आज 100 रुपए के पार है। श्री चंद्राकर ने कहा सत्ता पाने और जनता से झूठे वादे बीजेपी करती है और आरोप कांग्रेस पर लगाती है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है जंहा जनता सरकार चुनती है जनता के जनमत को तोडक़र बीजेपी ने एमपी, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में विधायकों की खरीद फरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या कर अपनी सरकार बनाई और अन्य राज्यों में भी बनाने में लगी हुई है। कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी के डीएनए में सत्ता के लिए झूठ और जनता से धोखा करना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news