महासमुन्द

लाइवलीहुड कॉलेज ने बदल दी जिंदगी
13-Jul-2023 2:57 PM
लाइवलीहुड कॉलेज ने बदल दी जिंदगी

ट्रेनिंग ले खुद के लिए सलवार कुर्ता बनाईं और पहनकर कॉलेज पहुंचीं 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 जुलाई।
लाइवलीहुड कॉलेज ने युवाओं की जिंदगी में अब बदलाव की बयार लायी है। 8-10वीं पास युवाओं से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को इस कॉलेज में उनकी रुचि के अनुरूप विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है। अभी तक किसी प्रकार का हुनर, प्रशिक्षण के अभाव में रोजगार नहीं मिल पाता था। लेकिन अब मुश्किल आसान हो गई है। अब युवाओं के पास रोजगार है और स्वयं उद्यमी भी बन रहे हैं।

राज्य सरकार युवाओं को उनकी अभिरुचि और स्थानीय बाजार मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार स्थापित करने का काम कर रही है। शासन की मंशा के अनुरूप यह कॉलेज कौशल उन्नयन का बखूबी कार्य कर रही है। यह युवाओं के एक नयी सुबह का संकेत है। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज पॉलिटेक्निक भवन बरोंडा बाजार महासमुंद में शासन के मंशा अनुरूप सिलाई कोर्स 30 युवाओं जिसमें बेरोजगारी भत्ता एवं नॉन बेरोजगारी भत्ता के युवा कौशल प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। 

महज एक माह की ट्रेनिंग में ही काफी कुछ सीख गए। बीते मंगलवार को प्रिया सिन्हा, होमिका सिन्हा, देवश्री साहू व अनीता निर्मलकर अपने ही सिले हुए कपड़ो को खुद पहन कर प्रशिक्षण में आई थीं। जिसे देखकर अन्य प्रशिक्षणार्थियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। उनके हुनर की तारीफ की। उन्हें आज के मॉडल और आधुनिक दौर में उपयोग होने वाले कपड़ों की डिजाइन के साथ सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि महिला सशक्त हुनरमंद होकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर आय में बढ़ोतरी कर सकें। बेरोजगारी भत्ता पात्र युवाओं से लाइवलीहुड कॉलेज ने अपील की है कि अपनी रुचि अनुसार प्रशिक्षण लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित करें। नियमित रूप से नि:शुल्क प्रशिक्षण लेकर हुनरमंद बनें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news