कोण्डागांव

एनएच में सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत
14-Jul-2023 8:52 PM
एनएच में सुविधाएं उपलब्ध  नहीं कराने की शिकायत

  टोल प्लाजा सील  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 14 जुलाई।
राष्ट्रीय राजमार्ग में नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने पर मसोरा स्थित टोल प्लाजा को सील कर दिया गया। यह कार्यवाही शुक्रवार को की गई। 

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान, तहसीलदार विजय मिश्रा, टीआई प्रलाहद यादव के द्वारा विभागीय कर्मचारियों के साथ टोल प्लाजा पहुंचकर टोल प्लाजा को दस दिनों के लिए सील किया गया। 

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं एवं लोगों को हो रही असुविधा को लेकर लोगों ने शिकायत की थी। जिस पर कलेक्टर द्वारा संज्ञान लेते हुए टोल प्लाजा के संचालकों को दुर्घटनाओं को रोकने एवं लोगों की सुविधा हेतु टोल मार्ग पर डिवाईडरों पर क्रेश बेरियर की स्थापना, सडक़ों में कैट आई, डेलीनेटर, चेरान बोर्ड लगाने, सडक़ों के दोनों ओर वृक्षों पर रेडियम पट्टी लगाने, खराब हुई स्ट्रीट लाईटों के समयानुसार मरम्मत कराने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसका पालन नहीं किया गया था। 

राष्ट्रीय राजमार्ग में पर्याप्त मात्रा में कैटआई, डेलीनेटर, चेरान बोर्ड, सडक़ों के दोनों ओर वृक्षों पर रेडियम पट्टी, स्ट्रीट लाईटों की भी मरम्मत का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजना क्रियान्वयन ईकाई धमतरी द्वारा 20 जून के भीतर प्रारंभ करने की बात कही गयी थी, किंतु कार्य नहीं किया गया।

निर्धारित तिथि के भीतर कार्य नहीं करने के कारण लोगों को हो रही असुविधाओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news