कवर्धा

जमीन विवाद, प्राणघातक हमला, 4 गिरफ्तार
20-Jul-2023 9:48 PM
जमीन विवाद, प्राणघातक हमला, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 20 जुलाई। पुराने जमीन संबंधी विवाद के चलते प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले 4 आरोपियों को थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा में हिरमत कोसले,ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जुलाई को रात करीब 8 बजे मैं अपने पति मुन्ना कोसले के साथ खाना खाकर घर से बाहर टहलने निकली थी। करीब 9 बजे बोबी उर्फ दरवन चेलक, दुर्गेश सतनामी डंडा लेकर आया और पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद करने लगे।

 तब मेरे पति मुन्ना द्वारा बोबी उर्फ दरवन को गाली गलौज करने से मना किया गया, तो दरवन चेलक अपने पास रखे बांस के डंडे से मेरे पति के सिर पर वार किया। जिससे उनका सिर फट गया, और खून बहने लगा, तब दुर्गेश टण्डन मेरे पति को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा।

मारपीट को देख मेरे द्वारा घर वालों को आवाज देने पर मेरी बेटी व बेटे आये व बीच बचाव करने लगे, तो पास में खड़े दानी चेलक द्वारा मेरी बेटी से गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। मारपीट करने से बेटी को चोट आया और सौरभ सतनामी द्वारा मेरे बेटे  से गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया।  मारपीट करने से बेटे के आँख के पास चोट आया है।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक विकास बघेल के द्वारा आरोपियों के पता तलाश के लिए टीम बनाकर रवाना किया गया।   आरोपी बोबी  उर्फ दरवन चेलक (28), दुर्गेश टण्डन (22),  सौरभ सतनामी (21), दानी चेलक (35) सभी निवासी सतनामीपारा सहसपुर लोहारा को अपराध कायमी के महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायायल के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news