गरियाबंद

वनभूमि में अतिक्रमण, 14 को भेजा गया जेल
26-Jul-2023 3:21 PM
वनभूमि में अतिक्रमण, 14 को भेजा  गया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 जुलाई। उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्रों के विभिन्न कक्ष वनभूमि में कटाई सफाई कर अतिक्रमण कर नांगर बैल से जुताई करने वाले 14 आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा एवं वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा के तहत मंगलवार को मुख्य न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

इस कार्रवाई में गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदती (मैनपुर), डोमार सिंह साहू परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती, देवनारायण सोनी परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उदंती, चन्द्रबली ध्रुव परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर भुखन लाल सौरी परिक्षेत्र अधिकारी तौरेगा, भूपेन्द्र सोनी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव, डोमार कश्यप, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पीपलखुंटा, धर्मेन्द्र सोनवानी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी करलाझर, मनोज कुमार ध्रुव, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कोयबा, कोमल बिसेन सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, बैंकुठ ठाकुर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी परिहार ऋषि ध्रुव फलेश्वर दीवान, भूपेन्द्र मेडिया, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, कविन्द्र मिश्रा, सत्यनारायण प्रधान, टकेश्वर देवांगन, विरेन्द्र ध्रुव, सूर्यदेव जगतवंशी, नीलकंठ ध्रुव, पुनाराम साहू, रोहित निषाद, ओमप्रकाश राव, राकेश मार्रर्केड, चुरामन घृतलहरे, एवं दैनिक श्रमिकों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news