गरियाबंद

हरिहर शाला में छात्रसंघ शपथ ग्रहण
26-Jul-2023 3:30 PM
हरिहर शाला में छात्रसंघ शपथ ग्रहण

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 जुलाई। हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में छात्रसंघ शपथग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहंा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य संध्या शर्मा ने कहा कि किसी भी विद्यालय की गरिमा उसके विद्यार्थी ही होते हैं, विद्यार्थियों से ही विद्यालय का नाम रौशन होता है। इस हरिहर शाला को लम्बे समय से अनुशासित शाला के नाम से जाना जाता है, इसलिए विद्यालय की गरिमा को बनाये रखना है और जिस तरह हर घर का एक मुखिया होता है उसी तरह हर कक्षा का एक प्रधान होता है, जो कक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक ओर जहंा नियंत्रित करता है, वहीं दूसरी ओर उनकी समस्याओं से संस्था प्रमुख को अवगत कराकर उन्हें समस्याओं से निजात भी दिलाता है।

छात्रसंघ गठन का संचालन सुषमा यादव ने किया. छात्र संघ में शाला नायक दीपक नवरंगे, उपशालानायक हिमंाशु कोसरे, अनुशासन मंत्री- कमलेश साहू, अनुराग गुप्ता, दुष्यंत, तुषार साहू, कौशल सोनकर, करण साहू, गुलशन सिंन्हा, तुषार साहू, मो. रिजवान, गुलशन गिलहरे, गोपाल सोनकर, संास्कृतिक प्रभारी ओंकार साहू, चौतन्य तारक, दीपक चक्रधारी, स्वच्छता प्रभारी - भूषण जांगड़े, रौनक सोनी, पुष्कर साहू, विशाल राठौर, सुर्या साहू, छात्रा प्रतिनिधि - निधि यादव, सांस्कृतिक प्रभारी - दीपंाजली गोस्वामी, छात्रा अनुशासन प्रभारी- नमिता माचखंड, हेमपुष्पा साहू, रितिका राजपूत, विभा यादव, एकता सेन, स्वच्छता प्रभारी- झरना साहू, टिकेश्वरी साहू, रेणुका देवंागन, गुंजा साहू मनोनीत किए गए।

वहीं विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने हेतु व्याख्याता एफके दानी, अशोककुमार साहू, विजय गिलहरे, तोषराम ध्रुव, दुर्गेश बंजारे, अविनाश बघेल जिम्मेदारी दी गई है। सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। साथ ही विद्यार्थियों के बीच रस्सा खींच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिवनंदन देवंागन पीटीआई ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news