बलौदा बाजार

अर्जुनी में ताइक्वांडो स्पर्धा, संभाग खेलने के लिए बच्चों का चयन
26-Jul-2023 7:32 PM
अर्जुनी में ताइक्वांडो स्पर्धा, संभाग खेलने  के लिए बच्चों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 26 जुलाई। सेजेस पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी स्कूल में जिला स्तरीय ताइक्वांडो खेल का हुआ आयोजन जिसमें भाटापारा बलोदा बाजार एवं सिमगा विकास खंड के अन्य शालाओं से बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी स्कूल में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय ताइक्वांडो खेल में 95 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 35 बच्चों का चयन संभाग के लिए हुआ जिसमें बालक वर्ग में 19 एवं बालिका वर्ग में 16 लोगों का चयन किया गया।

उक्त आयोजन को सफल बनाने में सेजेस अर्जुनी के प्राचार्य बीआर कुर्रे सहायक जिला क्रीडा अधिकारी  राजेंद्र सोनी विकासखंड अर्जुनी सरपंच प्रमोद जैन एवं अर्जुनी स्कूल के समन्वयक गोपाल वर्मा से.नि. व्याख्याता ग्राम अर्जुनी,गंगा प्रसाद यदु प्रीति बाला वर्मा सभी ने अपना योगदान दिया। एवं अतिथि के रूप में शरद पंसारी फिरोज टंडन गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल भाटापारा के खेल शिक्षक अखिलेश कैवत्र्य नेहा वर्मा योगेश एवं सिमगा विकासखंड से देवेंद्र कटाले अमन सोनी जिला करते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान महेश राजपूत धनंजय पांडे अन्यथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्कूल के पीटीआई टीचर यासमीन अफरोज के दिशा निर्देश में खेल को पूर्ण किया गया।

न्यू स्टार एकेडमी अर्जुनी के दिनेश साहू होरी लाल साहू लेखु साहू तेज कुमार साहू अरुण साहू अनिल यादव सुरेश वर्मा शिव कुमार यादव शेखर वर्मा खुशबू पटेल संजय चक्रधारी का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news