बलौदा बाजार

आंधी-तूफान ने मचाई तबाही 12 घंटे में विद्युत व्यवस्था बहाल
09-Jun-2024 7:16 PM
आंधी-तूफान ने मचाई तबाही 12 घंटे में विद्युत व्यवस्था बहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 जून। जिले में बीती शाम आये आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई, वही शासकीय अमले को बरसात की पूर्व तैयारी करने का संदेश भी दिया। इस आंधी से अनेक जगह के पोल उखड़े तो पेड़ों के गिरने से तार भी टुटे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। इन सबसे निपटने जिले की विघुत व्यवस्था में सुधारने लगी टीम ने रात्रि में ही विद्युत व्यवस्था सुधारने में लग गये और 12 घंटे की अथक मेहनत से विघुत व्यवस्था पूरी तरह बहाल कर दिया।

इस संबंध में ईई वी के राठिया ने बताया कि तेज आँधी तूफान ने कसडोल संभाग अंतर्गत 132/33 के व्ही उपकेन्द्र सेल से निकलने वाली 33 के व्ही विद्युत लाइनों को खासा नुकसान पहुंचाया। इस उपकेन्द्र से निकलने वाली 33 के व्ही बरपाली फीडर का पोल टूट गया और दूसरी 33 के व्ही पचरी फीडर के 8 स्पान के तार टूट कर नीचे गिर गए , जिसकेकारण क्षेत्र के 5 नग 33/11 के व्ही उपकेंद्र बन्द हो गए और रात्रि में क्षेत्र के 144 ग्रामो एवं 3 नगर पंचायतों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी।

जिस पर बलौदाबाजार वृत्त के अधीक्षण अभियंता जी पी अनन्त के निर्देशन में एवं आर के साहू कार्यपालन अभियंता के नेतृत्व में कसडोल संभाग की टीम द्वारा रात्रि में टूटे पोल बदलने एवं तार जोडऩे का काम किया गया। रात्रि लगभग 2बजे पोल गाडऩे का काम पूरा किया गया किंतु तेज आँधी के साथ आकाशीय बिजली ने विद्युत लाइन के 12 से 15 स्थानों के पिन इंसुलेटर खऱाब कर दिये थे जिसे बदले बगैर विद्युत आपूर्ति बहाल नही की जा सकती। सुबह 9 बजे तक 3 उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति चालू की गई और लगभग 12 बजे सभी उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी।और इस तरह एक चुनौती पूर्ण कार्य को हमारे विघुत व्यवस्था में लगी टीम ने 12 घंटे में बहाल कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news