बलौदा बाजार

तुरतुरिया से लौटते श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 13 जख्मी
10-Jun-2024 3:19 PM
तुरतुरिया से लौटते श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 13 जख्मी

 6 गंभीर को बलौदाबाजार जिला अस्पताल भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 जून। मल्दा से तुरतुरिया माता दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की गाड़ी वापस आते वक्त टेमरी ग्राम के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 13 लोगों को चोटें आयी हंै, वहीं 6 गंभीर को बलौदाबाजार के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मल्दा से तुरतुरिया माता का दर्शन करने लगभग 30 लोग एक पिकअप में सवार होकर गये थे। दर्शन कर वापस गांव आते समय उक्त पिकअप ग्राम टेमरी के पास अनियंत्रित का होकर पलट गई। पिकअप के पलटते ही उसमें सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई।

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित पिकअप  मुख्य सडक़ से हटकर समीप में जा पलटी। सूचना के बाद तत्काल मौके पर 108 वाहन पहुंची। जिसके माध्यम से घायलों को त्वरित सीएचसी कसडोल ले जाया गया। इस दौरान इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन माधव साहू ने घायलों को त्वरित उपचार भी उपलब्ध कराया।

पुलिस से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार पिकअप में लगभग 30 लोग सवार थे, जिनमें 13 लोगों को चोट आया है, वहीं दुर्घटना में 6 गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार भेजा गया है। बाकी घायल मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती किया गया है।

घायलों में मुख्य रूप से सहोदरी बाई कैवर्त, गोल बाई, कुसुम, दिलेश्वरी, लीला, गायत्री बाई, राजाराम, लोकेश कुमार, मिलन बाई, गंगा बाई, सोन बाई सहित अन्य शामिल हंै।

कसडोल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news