बलौदा बाजार

संयुक्त संचालक व डीईओ ने निजी स्कूलों का किया निरीक्षण
09-Jun-2024 3:42 PM
संयुक्त संचालक व डीईओ ने निजी स्कूलों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 जून।
संयुक्त संचालक आर. पांडेय एवं जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय के नेतृत्व में आरटीई के नोडल अधिकारी राकेश सिंह एबीओ एवं आशीष कुमार शर्मा प्राचार्य सेजेस सिमगा के साथ स्थानीय निजी विद्यालय सक्ति कान्वेंट और भारत पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। जिसमें आरटीई के तहत अध्यनरत बच्चों का पिछले 5 वर्षों का रिकॉर्ड एवं ड्राप आउट हुए बच्चों की जानकारी, कारण एवं उसके लिए किए गए प्रयास पर विस्तृत चर्चा एवं दिशा निर्देश दिए गए। सचिव के निर्देशानुसार जेडी श्री पाण्डेय ने ड्राप आउट हुए बच्चों के लिए स्पष्ट कारण पालकों से सीधे संपर्क कर बताए जाने पर निर्देशित किया। आरटीई के बच्चों को शासन के बच्चे बताते हुए बिना अनुमति उन्हें शाला से टी .सी दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए विधिवत् प्रक्रिया से अनुमति लिए जाने को निर्देशित किया।
 

उपरोक्त निरीक्षण पश्चात् स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिमगा में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस के गेंदले के आयोजन पर विकासखंड के समस्त प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयको के साथ विभागीय मुद्दों पर बैठक लिया गया। विभिन्न जानकारियों एवं निर्देशों के साथ सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया तैयारी एवं पोर्टल में प्रत्येक निर्देशों की एंट्री करने को कहा गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारतीय ने डिजिटली ऑनलाइन पोर्टल एंट्री पर विस्तार से जानकारी देते हुए समय सीमा पर सभी को पूर्ण करने को कहा। न्यायालयीन एवं पेंशन के सभी प्रकरणों को अविलंब पूर्ण करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए। अंत में सहसराम पाटकर बी आर सी सी के सेवानिवृत होने पर उनका सम्मान करते हुए प्राचार्य आशीष शर्मा एवं बीईओ गेंदले ने आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news