बलौदा बाजार

भूपेश के बयान पर भाजपा ने कसा तंज
09-Jun-2024 3:28 PM
भूपेश के बयान पर भाजपा ने कसा तंज

 शिवरतन ने कहा-पूर्व सीएम बघेल जागते हुए सपना देखते हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  9 जून।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि देश में लोकतंत्र है। लोकतांत्रिक राष्ट्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। भूपेश बघेल जागते हुए सपना देखते हैं तो अच्छी बात हैसपना देखते हुए जिए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। दमदारी के साथ राष्ट्रहित में जो निर्णय लेना पड़ा, निर्णय लेकर देश का विकास करेगी।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की हिदायत दी। बघेल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कार्यकर्ता साथी तैयार रहें, 6 महीने, 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। भूपेश बघेल ने आगे लिखा है कि फडऩवीस इस्तीफा दे रहे हैं, योगी की कुर्सी डोल रही है., भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं, सरकार बनी नहीं है, लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। ये सब वो मुद्दे हैं, जिसे राहुल गांधी लेकर चले हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news