गरियाबंद

द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक
28-Jul-2023 3:10 PM
द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक

गरियाबंद, 28 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक ली। 

उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को शुद्ध बनाने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से विधानसभावार बीएलओ स्तर पर मतदाता फार्म भरने की प्रगति की समीक्षा की और फार्म भरने की कार्रवाई शत-प्रतिशत करवाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि फार्म में नए मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए, विशेष कर नगरीय निकाय क्षेत्र के युवाओं को निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। सभी ग्राम पंचायतों में निर्वाचन मतदाता सूची को पढक़र सुनाया जाना है, साथ ही दावा-आपत्ति को लिखित में लेते हुए लिखित जवाब भी दिया जाना चाहिए। विशेष जागरूकता शिविर के अवसर पर अधिक से अधिक मतदाताओं को जोडऩे का प्रयास किया जाना है। 

इसके अलावा अनुभाग स्तर पर नए मतदान केंद्र, स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन, भवन परिवर्तन के जगहों का जांच करने कहा गया। उन्होंने बीएलओ का सतत बैठक लेकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. देवांगन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news