गरियाबंद

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र योजना का शुभारंभ
28-Jul-2023 3:11 PM
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र योजना का शुभारंभ

बेरोजगारों के लिए है सुनहरा मौका-उमेश यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जुलाई।
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के सीकर से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र योजना की शुरुआत की गई। इस अवसर पर नवापारा के कृषक साथी दुकान में भाजपा मंडल नवापारा के नेतृत्व में किसान भाइयों को कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया। 

कार्यक्रम समाप्ति के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि जो भी बेरोजगार युवक-युवतियां, अपना स्वरोजगार शुरु करना चाहते हैं, वे स्वरोजगार के तौर पर अपना  प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र खोल सकते है और आसानी से प्रति माह 15 से 25 हजार रुपयों की कमाई कर सकते हैं। इससे ना केवल उनकी बेरोजगारी की समस्या का समाधान होगा, बल्कि उनका सामाजिक-आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा। यह बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है। 

किसान समृद्धि योजना मोदी सरकार का क्रांतिकारी योजना है - देवांगन

भाजयुमो नेता किशोर देवांगन ने इस योजना को किसानों के हित में शुरू की गई मोदी सरकार की एक और क्रांतिकारी योजना बताते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6000 रूपए की किश्त किसानों के लिए आर्थिक मदद के रूप में दिए जाते हैं, उसके बाद भी किसानों को समय पर खाद, बीज और सभी कृषि सामग्री को लेने के लिए या तो लाईन में लगना पड़ता है, और कई बार तो किसी अच्छी कंपनी का खाद बीज न मिल पाने की वजह से किसानों को कम गुणवत्ता वाले खाद का उपयोग करना पड़ता था, जिसके कारण उनकी फसल की पैदावार पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

इसी को देखते हुए मोदी सरकार द्वारा किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र की संलग्नता की गई है। देवांगन ने कहा कि कोई भी युवा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र खोलकर अपना काम शुरू कर महीने के 15 से 25 हजार कमा सकता है। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, वन स्टॉप सेंटर है जहां किसानों को एक साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। ये एक तरह से दुकान होगी, जहां किसान कृषि उपकरणों के अलावा खाद, बीज और कीटनाशक खरीद सकेंगे। इन सेंटरों पर किसान एक्सपर्ट से खेती-बाड़ी की सलाह भी ले सकेंगे। आने वाले दिनों में इन केंद्रों के बहुउपयोगी लाभ किसान भाइयों को मिलते दिखाई देंगे। 

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, भूपेंद्र सोनी, बॉबी चावला, ईश्वरी देवांगन, वीरेंद्र साहू, कृषक साथी केंद्र संचालक मनीष शर्मा, अतुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसानबंधु उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news