गरियाबंद

राजस्व शिविर में 157 का तत्काल निराकरण
28-Jul-2023 3:13 PM
राजस्व शिविर में 157 का तत्काल निराकरण

आवेदकों से विधायक धनेन्द्र साहू हुए रूबरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जुलाई।
क्षेत्रीय विधायक धनेद्र साहू के प्रयास एवं रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वरनरेंद्र भूरे के निर्देशन में गोबरा नवापारा में 27 जुलाई को नेहरू गर्डन स्थित सामुदायिक भवन में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बंदोबस्त त्रुटि, नई ऋण पुस्तिका, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बंटवारा, नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा आदि संबंधी सहित 228 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 157 आवेदनों का निराकरण तत्काल किया गया। 

इस आयोजन से लोगों को काफी सुविधा हुई अनेक लोगों ने क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र साहू को धन्यवाद देते हुए क्षेत्र में गांव स्तर पर भी इस प्रकार के शिविर आयोजन करने का निवेदन किया गया। जिसपर शिविर में उपस्थित अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई से चर्चा कर अभनपुर विधानसभा में ऐसे शिविर लगाने कहा। यह शिविर सुबह 11 से शाम 4.30 बजे तक रहा। 

शिविर में नवापारा नगर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण लोगों ने भी आवेदन दिए। राजस्व शिविर में क्षेत्रीय विधायक धनेद्र साहू ने भी लगभग 2 घंटे उपस्थित रहे एवं आवेदकों से रूबरू हुए। साथ ही अनेक आवेदकों को प्रमाण पत्र एवं ऋण पुस्तिका वितरित किया। 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, पार्षद सभापति संध्या राव, अजय साहू, हेमंत साहनी, अनूप खरे, अजय कोचर, अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, राजा चावला, राकेश सोनकर, शहीद राजा, रामा यादव, रामकुमार शर्मा, मेघनाथ साहू के अलावा अधिकारियों में अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष देवांगन, तहसीलदार रीमा मरकाम, नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान, अशोक जंघेल, आरआई रोहित वर्मा, मायाराम साहू, केशव ध्रुव, कोटवार,  पटवारी धीरज शर्मा आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news