बालोद

मां बिंदेश्वरी की याद में बना पार्क और प्रतिमा, मुख्यमंत्री ने किया अनावरण
10-Jul-2023 5:00 PM
मां बिंदेश्वरी की याद में बना पार्क और प्रतिमा, मुख्यमंत्री ने किया अनावरण

मंच पर मां की याद में बोल नहीं पाए, कहा- गला भर आता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 10 जुलाई। बालोद जिले के देवरी ब्लॉक के ग्राम भरदा में सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी मां स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी बघेल के नाम से बने पार्क का उद्घाटन किया और स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी बघेल के प्रतिमा का अनावरण किया।

इस दौरान उनके साथ मंत्री अनिला भेडिय़ा,विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा भी मौजूद हैं। इस दौरान बात बार मां के बारे में बोलना चाहते थे, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे बार-बार अपनी नजरों को यहां वहां घूमते थे कभी मंच से पीछे मुडक़र देखते थे। अंतत उन्होंने कहा कि मां को जब भी याद करता हूं तो कुछ बोल नहीं पता मां आंखें और गला सब भर आता है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि किसी अन्य विषयों पर बात करते हैं उन्होंने उद्यान के लिए एक करोड रुपए की घोषणा की साथ  ही और कई बड़ी घोषणाएं की।

मां के नाम से भरी आंखें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बार-बार अपनी माता के बारे में बोलना चाहते थे, परंतु वे जितना बोलते थे उससे ज्यादा वह शांत रहते थे उनकी आंखों को भरते देखा सामने बैठी जनता की आंखें भी भर आई 5 मिनट के लिए माहौल मानो गमगीन हो गया। मुख्यमंत्री मंच से पीछे पलट कर देख रहे थे और अंतत उन्होंने सामने बैठी जनता से कहा कि मां ने काफी कुछ सिखाया है मां के बारे में जब भी बोलना चाहता हूं तो आंखें भर आती है।

धान खरीदी की शुरुआत कांग्रेस ने की थी

पौने 5 साल का हमारा कार्यकाल रहा 2 साल तक कोरोना ने परेशान किया हाथ बांध कर रह गया लेकिन हमने सब के लिए काफी कुछ किया आने वाले 3 महीने में आचार संहिता लग जायेगा। उन्होंने कहा जब से सरकार बनी हमारी सरकार थी धान खरीदी शुरू हुआ 26 मार्च को महाबैठका हुआ मंैने सुझाव दिया 200 रुपए क्विंटल का, फिर कांग्रेस ने घोषणापत्र में 250 रुपया बोनस शामिल किया भाजपा ने 270 कर दिया और हाथ मार दिया झूठ बोलकर जनता ने हमारी बात नहीं मानी फिर 2014 में डबल इंजन की सरकार बनी और रमन सिंह ने 15 क्विंटल किया अब हमने 20 क्विंटल किया, रमन सिंह कहते हैं कि हमने धान खरीदी शुरू की।

केंद्रीय मंत्रियों के झूठ से परेशान हूं मैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज किसान सफल ही उन्नत है रकबा बढ़ा है अब 20 क्विंटल के हिसाब से 140 लाख मिट्रिक धान की खरीदी होगी बजट और बढ़ेगी यहां केंद्रीय मंत्री आते हैं झूठ बोलकर चले जाते हैं मैं परेशान हूं भाजपा ने किसानों को परेशान करने का काम किया है आदिवासियों की जमीनें छीन ने का काम किया है जिस रेल लाइन का रेल मंत्री ने उद्घाटन किया उसका मोदी जी फिर उद्घाटक कर चले गए और जिस सडक़ में 6 महीने से चलना शुरू हो गया है उसका उद्घाटन किया है मोदी जी ने भी झूठ की पराकाष्ठा पर की अमित शाह भी झूठ बोलने से बाज नहीं आए और कहने लगे सभी काम हमारे हैं धान खरीदी का 80 प्रतिशत हम खरीदते हैं।

मुख्यमंत्री से पूछा, जनता की जिद थी मां बिंदेश्वरी की प्रतिमा

विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि देवरी ब्लॉक की यह भूमि अपने आप में एक इतिहास बन रहा है। उन्होंने कहा कि एक जनपद सदस्य का सपना था कि घाट को संवारा जय मंदिर को शामिल कर इसे संवारा जाय और मां बिंदेश्वरी जी की प्रतिमा स्थापित किया जाए, जिसके लिए मुखिया जी की अनुमति अनिवार्य है और उन्होंने अनुमति दी और कहा जब उचित समय मिलेगा मैं जरूर आऊंगा और आज वो आए हुए हैं। उन्होंने 3 किलोमीटर के लगभग सडक़ निर्माण और उद्यान के लिए 20 लाख रुपए की मांग की।

पीएससी में धांधली का आरोप खोखला

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यहां पर पीएससी में हमने भर्तियां शुरू की जिसपर जबरदस्ती धांधली की बात कहकर आरोप लगाए और लोगों को बरगलाने का काम किया मां कहती थी गरीब कल्याण के लिए काम करना है और मैं कर रहा हूं पहले आंख फोड़वा कांड हुआ, नसबंदी कांड हुए हर चीज में कमीशन खोरी क्या क्या नहीं बांटे चप्पल से लेकर मशीन और मोबाइल तक को कमीशन के लिए नहीं छोड़ा अब सब चीजें खातों में जा रही है खुर्द डॉक्टर रमन सिंह कहते थे 1 साल कमीशन खोरी बंद कर दो 15 साल सरकार नहीं हिलेगी।

मांगा 20 लाख दिया 1 करोड़

मुख्यमंत्री ने अपने मां के नाम से बने इस उद्यान के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया दरअसल विधायक कुंवर सिंह निषाद ने केवल 20 लख रुपए उद्यान के सौंदर्य करण के लिए मांगे थे, परंतु उन्होंने कहा कि कलेक्टर काफी सक्रिय हैं और वह बेहतर करेंगे उन्होंने कहा की जगह पर मिला भी लगना चाहिए इस जगह पर भवन भी बने जिससे शादी पार्टी का आयोजन हो सके बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बन गार्डन बने इसलिए उन्होंने एक करोड रुपए की सौगात दी।

कलेक्टर की तारीफ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा की काफी तारीफ की उन्होंने कहा कि काफी सक्रिय कलेक्टर हैं। चीजों को बेहतर ढंग से करते हैं, जिसके बाद पूरा प्रशासनिक अम्ल के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली दरअसल कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जब से कलेक्टर के पद की जिम्मेदारी संभाली है। बालोद में काफी कुछ बेहतरीन होने लगा है उनका काम भी देखने लगा है और शासन की योजनाएं धरातल पर दिखती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news