गरियाबंद

बाल कैबिनेट के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे चंद्रशेखर
28-Jul-2023 7:48 PM
बाल कैबिनेट के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 28 जुलाई। ग्राम सिंधौरी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बाल कैबिनेट का गठन किया गया। बाल कैबिनेट के गठन उपरांत गुरुवार को शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू पहुंचे।

इस दौरान बाल कैबिनेट ने सभी नवदायित्ववान सदस्यों को शपथग्रहण कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूलों के माध्यम से बच्चों में अच्छी आदतों को विकसित किया जाना चाहिए। इसके लिए विद्यार्थियों, पालक व शिक्षकों तीनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस दौरान स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न किया गया। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने सभी को प्रेरित करते हुए प्रत्येक छात्र छात्राओं के जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ लगाने व उसकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने आगे बताया कि बाल संसद विद्यार्थियों का एक मंच है, जिससे बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है और विद्यालयीन गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाने का अवसर देता है।

इस दौरान अध्यक्षता सरपंच लीला देवांगन, विशिष्ठ अतिथि प्राचार्य हाई स्कूल बरोंडा ललिता अग्रवाल, पूर्व सरपंच सोहन वर्मा, शंकर वर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपसरपंच अमर निषाद, एच.के साहू, प्रधान पाठक नंदकुमार सिन्हा, लक्ष्मीनाथ, चौतुराम, लखन वर्मा, प्रह्लाद वर्मा, लुकु वर्मा, नरेश वर्मा, कन्हैया साहू, धनेश वर्मा, हेमसिंग वर्मा, भागवत वर्मा, भीषण साहू, जीवन निर्मलकर सहित पंचगण, शिक्षकगण, पालकगण व स्कूली बच्चे एवं ग्रामवासीयो उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news