राजनांदगांव

केंद्र के अड़ंगे के बाद भी कांग्रेस सरकार ने वायदा निभाया- छन्नी
31-Jul-2023 4:10 PM
केंद्र के अड़ंगे के बाद भी कांग्रेस सरकार ने वायदा निभाया- छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
खुज्जी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में खुज्जी विधायक छन्नी साहू जनचौपाल के माध्यम से लोगों से रूबरू हुई। रविवार को गांव पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की।

बस्ती के बीच चबूतरे में चौपाल लगाकर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विपरीत स्थितियों के बीच भी अपने वायदे निभाए हैं, जब केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य से अधिक की दर पर धान खरीदी करने पर सेंट्रल पूल में चावल लेने से इंकार कर दिया तो भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपनी घोषणा पर अडिग रही। न्याय योजना के माध्यम से किसानों को उनकी फसल का बढ़ा हुआ दाम दिया गया। 

उन्होंने कहा कि लंबे समय से हमारी सरकार प्रदेश में धान से एथेनॉल बनाने प्लांट स्थापित करने केंद्र से अनुमति मांग रही है। इन प्लांट की स्थापना से किसानों की आमदनी में और इजाफा होगा, जिसे लेकर सरकार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर श्रीमती साहू ने कहा कि अगले सत्र से 28 सौ रुपए क्विंटल और 20 क्विंटल प्रति एकड़ की खरीदी से भी किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।

जन चौपाल के दौरान चंदू साहू, छोटेलाल कटेंगा, बाबूलाल भैंसारे, गोपाल पाल, कन्हैया नेताम, भैय्याराम कुंजाम, द्वारका सहारे, हुमन चंद्रवंशी, ललित मंडावी, जगदीश कंवर, हेमराज साहू, माखन साहू, सरजू साहू, हेमचंद सापा, खोरबहरा मिरी, लक्ष्मण हुंडरे, खिलावन हुंडरे, महेश हुंडरे, आत्मा साहू, संतराम साहू, रामप्यारी चंद्रवंशी, मोहन साहू, नरसिंग चंद्रवंशी, अर्जुन चंद्रवंशी, आत्माराम यादव सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news