राजनांदगांव

भूपेश सरकार में किसानों का बढ़ा सम्मान- नवाज
01-Aug-2023 3:28 PM
भूपेश सरकार में किसानों का बढ़ा सम्मान- नवाज

किसान सेवा सप्ताह शुरू, महीनेभर चलेगा अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
किसानों की समस्या जानने, उसका निवारण करने आज उन तक प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान द्वारा किसान सेवा सप्ताह की शुरूआत की गई है। अगले एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में डेढ़ सौ से अधिक गांव तक पहुंचकर किसानों का सम्मान भी किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत सोमवार को जिले के खुज्जी विधानसभा से की गई।

अभियान की शुरूआत के पहले दिन जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने किसानों को संबोधित करते कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है। किसानों की आय बढ़ाने से लेकर उनका सम्मान बढ़ाने का काम भूपेश सरकार ने किया है। कर्ज में डूबे रहने वाले किसान आज प्रदेश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। किसान सेवा सप्ताह की शुरूआत के मौके पर बैंक अध्यक्ष नवाज खान के साथ रामछत्री चंद्रवंशी, चुम्मन साहू, लादूराम तुमरेकी, सोनू खान, सलमान खान, अमित अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

गमछा पहनाकर किया स्वागत

किसान सेवा सप्ताह के तहत आयोजन में शामिल होने पहुंचे अन्नदताओं का जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने भी तिरंगा गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान नवाज ने किसानों से उनको होने वाली परेशानी के बारे में भी जानकारी ली और उसके समाधान को लेकर भी तत्काल प्रयास किए गए। इसके साथ ही फसल को लेकर भी जानकारी ली गई।

इन गांव से अभियान की शुरूआत

अभियान के पहले दिन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बम्हनी, आमगांव, बीजेपार, जोब, मरकाकासा, भर्रीटोला, बखरुटोला, मोरकुटुमंब, जैतगुंडरा, तेलीनबंधा, सडक़ चिरचारी, भर्रीटोला का दौरा कर के किसानों व क्षेत्रवासियों से चर्चा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी।

किसान सरकार से खुश

किसान सेवा सप्ताह के तहत अलग-अलग गांव में पहुंचे बैंक अध्यक्ष नवाज खान को किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा किए गए कामों की वजह से उनकी हालत सुधरी है। किसानों ने 26 सौ रुपए धान की कीमत, न्याय योजना से मिलने वाली राशि के साथ ही 20 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय से उनको सीधा फायदा मिला है। किसानों से संवाद स्थापित करने वाली सरकार को लेकर भी उनमें उत्साह नजर आया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news