राजनांदगांव

किसानों के बीच बैठकर सुनी उनकी बातें, सरकार के कामों की अन्नदातओं ने की प्रशंसा
02-Aug-2023 4:09 PM
किसानों के बीच बैठकर सुनी उनकी बातें, सरकार के कामों की अन्नदातओं ने की प्रशंसा

आधा दर्जन गांवों में पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष

 राजीव गांधी न्याय योजना से बदली प्रदेश के किसानों की तकदीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 अगस्त।  किसान सेवा संपर्क के तहत जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान मंगलवार को खुज्जी विधानसभा के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के आधा दर्जन गांव में पहुंचे। इन गांव में पहुंचकर नवाज ने पहले किसानों का स्वागत किया। इसके बाद उनके बीच बैठकर उनकी बातें भी सुनी। कुछ किसान अपनी समास्या लेकर पहुंचे थे, तो कुछ ने सरकार द्वारा किए जा रहे बेहतर कामों की प्रशंसा की। लगातार किसानों के लिए चलाए जाने वाले अभियान को देखकर ग्रामीण अंचल में उत्साह नजर आ रहा है।

उल्लेखनीय है कि किसान सेवा सप्ताह, किसान चौपाल जैसे अभियान संचालित कर चुके बैंक अध्यक्ष नवाज खान अब किसान संपर्क अभियान के तहत अन्नदाताओ के बीच पहुंच रहे हैं। सोमवार को करीबन दर्जनभर गांव का दौरा करने के बाद मंगलवार को भी यह क्रम जारी रहा। मंगलवार को नवाज ने अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के सेम्हरादेहान, सांगली, टीटागुटा, थूहाडबरी, भर्रीटोला गांव का दौरा किया। इस दौरान नवाज के साथ रितेश मेश्राम, सुनील लारोकर, चुम्मन साहू, वीरेंद्र मसीह, उर्मिला साहू, शकील कुरैशी, मोहसिन खान, संतोष चौहान एवं अन्य उपस्थित रहे।

 छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का प्रचार

किसान संपर्क अभियान के तहत गांव-गांव पहुंचकर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।   ग्रामीण अंचल में पहुंचकर लगातार नवाज किसानों तक यह बात पहुंचाने में लगे हुए हैं कि किसानों के लिए काम करने वाली सरकार आगे के लिए भी प्लानिंग कर उनके बेहतर भविष्य गढऩे का काम कर रही है। इस दौरान किसानों को जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

धान खरीदी का बनाया इतिहास

जिन गांव में किसान संपर्क अभियान के तहत नवाज पहुंच रहे हैं, उन गांव में प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए 20 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। मंगलवार को भी अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के किसानों ने बताया कि हर साल उनके पास सरकारी खरीदी के बाद भी 3 से 5 क्विंटल धान प्रति एकड़ बचता था, जिसे खुले बाजार में बेचना पड़ता था, लेकिन अब 20 क्विंटल खरीदी होने से उनके पास यह दिक्कत नहीं आएगी और आर्थिक मदद भी मिलेगी।

 तिरंगे गमछे से स्वागत

किसानों की सेवा के लिए शुरू किए गए किसान संपर्क अभियान के दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले अन्नदाताओं का सम्मान भी किया जा रहा है, जिन गांव में संपर्क अभियान का आयोजन हो रहा है। वहां के किसानों को बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा तिरंगा गमछा पहनाकर सम्मान देने का काम किया जा रहा है। नवाज ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है, ऐसे में उनका सम्मान करना गर्व की बात है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news