राजनांदगांव

मुख्यमंत्री बघेल ने अपनी परंपरा पर गर्व का एक और अवसर दिया है - जितेन्द्र
02-Aug-2023 4:10 PM
मुख्यमंत्री बघेल ने अपनी परंपरा पर गर्व का एक और अवसर दिया है - जितेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 अगस्त।  ग्राम सिंघोला, सांकरा, भर्रेगांव और इंदामरा में अलग-अलग आयोजित जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक आयोजनों में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब व खेल विभाग के तत्वावधान में संपन्न हो रही इन स्पर्धाओं की सराहना की।

प्रदेश के पारंपरिक खेलों के लिए आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के आयोजनों में शामिल होने पहुंचे युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार का जगह-जगह युवाओं ने स्वागत किया। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी उनका अभिवादन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते श्री मुदलियार ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा रही है कि चहूं ओर हमारे प्रदेश की माटी, संस्कृति और परंपरा की खुशबू फैले। छत्तीसढिय़ा ओलंपिक का आयोजन भी इससे जुड़ी हुई एक कड़ी है। आज सियान, जवान से लेकर बच्चे तक इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं और अपना हुनर साबित कर रहे हैं। आज से पहले ऐसा मौका उन्हें कभी मिला ही नहीं था। इस खेल ने लोगों को अपनी परंपरा पर गर्व का एक और अवसर दिया है। जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।

इस दौरान युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया। खिलाडिय़ों के प्रदर्शन देखने के बाद उन्होंने उनकी सरहाना की और प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने खुद भी पारंपरिक खेलों में हाथ आजमाया।

इस दौरान तुकज साहू, चेतन भानुशाली, राजिक सोलंकी, वीरेंद्र चंद्राकर, नरेश साहू, भगवान सोनकर, विक्की साहू, अमित कुशवाहा, आदित्या वैष्णव मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news