दन्तेवाड़ा

अजजा आयोग अध्यक्ष ने सराही आश्रम व्यवस्था
02-Aug-2023 9:04 PM
अजजा आयोग अध्यक्ष ने सराही आश्रम व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 अगस्त
।  छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह अपने दो दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान उन्होंने गीदम विकासखंड के प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास जावंगा एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास चितालंका दंतेवाड़ा का दौरा कर छात्रावास में रहने वाले बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली।

कन्या छात्रावास का भ्रमण करते हुए छात्रावास में समस्याओं और सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने शयनकक्ष, भोजन कक्ष, शौचालय की व्यवस्था को भी देखा। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से वहीं बच्चों के नाश्ता-भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसे अलावा उन्होंने निरीक्षण करने सहित साफ-सफाई के लिए संबंधित अधीक्षक एवं अधीक्षिकाओं को समझाइश देने के साथ ही छात्रावास में रहने वाले बच्चों से जाति और निवास प्रमाण पत्रोंके संबंध में भी जानकारी ली। इस मौके पर विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा और सहायक आयुक्त आदिम जाति विभाग डॉक्टर आनंद सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news