खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

मुख्य मार्गों से पशुओं को हटाएं, रेडियम लगाएं
04-Aug-2023 7:30 PM
मुख्य मार्गों से पशुओं को हटाएं, रेडियम लगाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 4 अगस्त। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में आवारा पशुओं के सडक़ में बैठने से सम्भावित दुर्घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों से आवारा पशुओं को हटायें और रेडियम भी लगाएं।

उन्होंने कहा कि मवेशी पालक अपने मवेशियों का उचित प्रबंध सुनिश्चित कर लें अन्यथा शहरों एवं सडक़ों पर खुले में घूमने वाले पशुओं को कांजी हाऊस या गौठानों में भेज दिया जाएगा। आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए काऊ कैचर की सहायता से विशेष अभियान चलाने ने निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी गौशाला को व्यवस्थित करने कहा। पशु चिकित्सा विभाग को सभी पशुओं की टैंगिग करने व रेडियम और बेल्ट लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने विद्यार्थियों और ग्रामवासियों की सुविधा के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधूरे सडक़ों को आवागमन के लायक बनायें। गोबर खरीदी व वर्मी खाद निर्माण को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण हेतु प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा।

गौठान में गोबर खरीदी के साथ वर्मी खाद निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही गौठानों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा। गौठानों में औसतन लक्ष्य लेकर प्रतिदिन के मान से गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी हेतु मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते पूरा करने निर्देश दिए। कार्यक्रम की तैयारी हेतु चर्चा उपरांत विभागों को कार्यों का विभाजन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से मनाई जाने में कोई दिक्कतें या असुविधा न हो इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां जेसे वाटरप्रूफ पंडाल, विद्युत व्यवस्था, मंच, सजावट, बेरिकेटिंग आदि व्यवस्थाएं समय पूर्व पूरी कर ली जाए। बैठक में 4 अगस्त के युवा महोसत्व में जिले से सहभागिता के सम्बंध तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर डी.एस राजपूत, प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी रेणुका रात्रे तहसीलदार प्रीति लारोकर, मोक्षदा देवांगन, अमरदीप अंचल, संगीत विश्वविद्यालय व स्कूल के टीचरों सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news