दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल ने गांवों में वितरित किए सामान
06-Aug-2023 9:59 PM
एनएमडीसी किरंदुल ने गांवों  में वितरित किए सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/ किरंदुल, 6 अगस्त।
एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के सीएसआर निगमित सामािजक दायित्व के तहत आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचायत समलवार एवं आश्रित ग्राम मडक़ामिरास में शनिवार को दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाली सामाग्री जैसे वस्त्र, बर्तन व अन्य सामाग्री का वितरण किया गया। 

ढोलक, धोती, गमछा, साड़ी 60-60 नग सरपंच सुखराम को सीएसआर के उपमहाप्रबंधक जितेन्द्र कुमार द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान सिविल प्रबंधक सुखराम गावड़े एवं पंचायत के ग्रामवासियों की मौजूदगी रही। गौरतलब है कि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना सीएसआर के अंतर्गत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों में अपना अहम योगदान दे रही है। 

समय-समय पर एनएमडीसी गांवो में दैनिक दिनचर्या की सामाग्रियो का वितरण करते रहते हंै। जिस पर ग्रामवासियों ने भी खुशी जाहिर की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news