खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

मवेशियों के झगड़े से साइकिल सवार युवक पुल के नीचे गिरा, मौत
06-Aug-2023 10:21 PM
मवेशियों के झगड़े से साइकिल सवार युवक पुल के नीचे गिरा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 6 अगस्त। वनांचल के ठाकुरटोला में मवेशियों के झगड़े के चलते साइकिल सवार 35 वर्षीय युवक नाला में बने पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ठाकुरटोला निवासी राजू उर्फ मोहन धुर्वे पिता रतन धुर्वे सुबह करीब दस बजे अपने साइकिल से जंगल की ओर जा रहा था, तभी गांव से बाहर बहने वाले भड़भड़ा नाला के पास पहुंचा ही था कि सामने से मवेशियों का झुंड आ गया।

आगे जाने के लिऐ रास्ता नहीं मिलने पर वह युवक पुल पर बने पाईप पर पैर रखकर खड़ा हो गया। तभी मवेशियों के झुंड़ में से कुछ मवेशी आपस में लड़ते हुऐ युवक को जोरदार टक्कर मार दिया और युवक पुल से नीचे नाला में जा गिरा।

ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने पर उसे तुरंत नाला से बाहर लाया गया। तब युवक अचेत अवस्था में था। तथा युवक के सिर पर गहरी चोट लगा था। लोगों ने तत्काल उसके परिजन सहित एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी।

एम्बुलेंस के पहुंचने पर युवक को शासकीय चिकित्सालय छुईखदान लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त नाला में बड़ा बड़ा पत्थर है। युवक जब पुल से नीचे गिरा तब उसका सर पत्थरों में सीधे जा टकराया और अंदरुनी चोट आने के कारण मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया था। देर दोपहर पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि युवक मिलनसार और हसमुंख किस्म का था। उसकी मौत की खबर सुनकर पूरा गांव स्तब्ध हो गया है। युवक अपने दो भाईयों में छोटा भाई था तथा वह गांव के मिडिल स्कूल में चपरासी था। उसके दो बच्चे हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news