खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

अफसरों की दबिश, 12 क्विंटल धान बीज जब्त
08-Aug-2023 4:00 PM
अफसरों की दबिश, 12 क्विंटल धान बीज जब्त

अवैध रूप से स्टॉक जमा करने की मिली थी शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 8 अगस्त।
गंडई से कवर्धा रोड पर स्थित जंघेल कृषि सेवा केंद्र द्वारा अपने कृषि केंद्र से थोड़ी दूरी पर किराये पर जगह लेकर धान बीज का अवैध स्टॉक रखने की मोबाइल पर किसी व्यक्ति द्वारा गंडई एसडीएम को शिकायत की गई थी। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते कार्रवाई की गई। अफसरों की टीम ने उक्त जगह पर दबिश दी। अलग-अलग वजन के 51 बोरियों में भरी 12 क्विंटल धान बीज जब्त की गई।

राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी रेणुका रात्रे को मोबाइल पर सूचना मिली कि सुनील कुमार अग्रवाल के धर्मकांटा में अवैध रूप से धान बीज का स्टॉक किया गया है, जिस पर राजस्व विभाग द्वारा दोपहर लगभग 12 बजे मौके पर जाकर कार्रवाई की गई, चूंकि मामला कृषि विभाग से संबंधित था, इस हेतु कृषि विभाग के अधिकारी को बुलाया गया। 

ज्ञात हो कि जंघेल कृषि सेवा केंद्र जिसका प्रोपाइटर झलेश जंघेल है, उसके द्वारा सुनील अग्रवाल के धर्मकांटा में किराया में जगह लेकर 12 क्विंटल महामाया, स्वर्णा एआई आर 64 धान बीज का अवैध भंडारण किया गया था।  उक्ताशय की शिकायत किसी ने एसडीएम रेणुका रात्रे को दिए थे। 

मौके पर टीम जब पहुंची तो जांच टीम को शिकायत सही मिला। मौके पर अलग-अलग वजन के 51 बोरियों में  भरी 12 क्विंटल धान मिला। मामले पर धान की जब्ती किया गया और जब्त धान को उसी धर्मकांटा मालिक के सुपुर्द में रखवाया गया है।

इस मामले पर अनुविभागीय कृषि विस्तार अधिकारी वीरेंद्र डहरिया खैरागढ़ ने बताया कि उक्त मामले पर पंचनामा तैयार कर लिया गया है, जिसे उच्च अधिकारी को सौंपा जाएगा और आगे की कार्रवाई उन्हीं के द्वारा किया जाएगा।

कार्रवाई  के दौरान राजस्व विभाग से एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार अमरदीप अंचल, खान पटवारी एवं कृषि विभाग से कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र डहरिया, स्थानीय ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी लिखेश्वर तिवारी व यशपाल वर्मा उपस्थिति रहे थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news