दन्तेवाड़ा

वैज्ञानिक बनने के लिए उत्सुकता जरूरी-डॉ.विवेक कुमार
09-Aug-2023 2:39 PM
वैज्ञानिक बनने के लिए उत्सुकता जरूरी-डॉ.विवेक कुमार

आत्मनिर्भर भारत अमृतकाल नवाचार यात्रा की मॉडल प्रदर्शनी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/ दंतेवाड़ा,  9 अगस्त। 
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत नवाचार योजना विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग एवं संस्कृति विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया। इसी कड़ी में राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान - भारत द्वारा ग्रामीण नवप्रवर्तन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का नवाचार यात्रा आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा प्रमोद ठाकुर के मार्गदर्शन पर गीदम विकासखंड के एजुकेशन सिटी जावंगा ऑडिटोरियम में आत्मनिर्भर भारत अमृतकाल नवाचार का मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी नवाचार रथ के माध्यम से लगाई गई।

राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के वैज्ञानिक डॉ. विवेक कुमार ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर समस्या का समाधान नवाचार के रूप में बढ़ावा देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच साझा करनी चाहिए एवं वैज्ञानिक बनने के लिए उत्सुकता जरूरी है।

राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के रिसर्च एसोसिएट राहुल प्रकाश, प्रोजेक्ट एसोसिएट अविनाश सामल, स्वराज परिडा, श्रीकांत त्रिपाठी ने नवाचार मॉडल का जिज्ञासा, विचार, प्रशनात्मकता एवं विश्लेषण तकनीकी के बारे में साझा किया तथा बच्चों के लिए नवाचार आईडिया का प्रतियोगिता आयोजित किया। जिला नोडल अधिकारी देवेंद्र कुमार सोनी ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत दंतेवाड़ा जिले के राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय के लिए चयनित विद्यार्थियों का नवाचार प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। 

कार्यक्रम का संचालन नवाचार विशेषज्ञ तथा व्याख्यता अमुजुरी विश्वनाथ ने सुचारू रूप से करते हुए विज्ञान एवं तकनीकी का लाभ आम जनता तक जागरूकता तथा कार्यक्रम के माध्यम से पोहुंचाने का संदेश दिया। 

इस नवाचार यात्रा कार्यक्रम में सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, डीएस ध्रुव, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, राममिलन रावटे, टीआर जुर्री, खंड स्रोत समन्वय जितेंद्र शर्मा, आरसी नागेश, आस्था विद्या मंदिर प्राचार्य गोपाल पांडे, हर्ष मिश्रा, मनीष कर्मा, अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, अधिक्षिका सुषमा दास, सर्व संकुल समन्वयक, इंस्पायर अवार्ड मानक प्रभारी शिक्षक, ग्रामीण क्षेत्र किसान, 500 विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news