दन्तेवाड़ा

आदिवासी दिवस की रही धूम
09-Aug-2023 10:42 PM
आदिवासी दिवस की रही धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 9 अगस्त ।
जिले के विभिन्न विकास खंडों और जिला मुख्यालय में बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। इस दौरान स्थान- स्थान पर रैली निकाली गई।

उल्लेखनीय है कि आदिवासी अधिकारों और संस्कृति की सुरक्षा हेतु से प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। इस कड़ी में विश्व आदिवासी दिवस पर जिले के साप्ताहिक बाजार शेड कतियारास में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, छविन्द्र कर्मा, कलेक्टर विनीत नंदनवार, समाज प्रमुखों एवं डॉ आनंद सिंह की उपस्थिति में सर्वप्रथम दंतेश्वरी मां के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर आदिवासी समारोह की शुरुआत की गई। तत्पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया।

कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि समाज के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा सर्वाधिक जरूरी है। हम अधिकारों की बात करते है, परन्तु उसे समझना भी जरूरी है। इसे समझने के लिए शिक्षा से बढक़र कुछ नहीं है। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। आप पहले अपने समय का सदुपयोग करते हुए पहले अपने जीवन की दिशा को तय करे और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जी जान से जुट जाए सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें प्रोत्साहित करने की। अत: पालक अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करें।
 
उन्होंने अवगत कराया कि इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में क्षेत्र के 65 बच्चों को चयन हुआ। जिला प्रशासन द्वारा इस लक्ष्य लेकर विभिन्न विषयों और परीक्षाओं से संबंधित कोचिंग संस्थान का संचालन किया जा रहा। जिससे अच्छे परिणाम मिल रहे है। इस साथ ही कार्यक्रम उपस्थिति अन्य आगंतुक अतिथियों ने भी अपने संबोधन में आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा को समाज के लिए आवश्यक बताया। 

कार्यक्रम के संपन्न अवसर पर 74 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार के तहत 191 पत्र, कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण, अंत्यावसायी विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को ऋण वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बीमा योजना के तहत 4 हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक  गौरव राय, डीएफओ सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन और हजारों नागरिक मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news