खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए खनिज विकास निगम अध्यक्ष
19-Aug-2023 4:28 PM
भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए खनिज विकास निगम अध्यक्ष

जिला कार्यालयों के बंटवारा का उठा मुद्दा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 19 अगस्त।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के रहवासियों के लिए जिले के कार्यालयों का बंटवारा ठंडे बस्ते में चला गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई के कृषि उपज मंडी में भरोसे का सम्मेलन का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं महिला कांग्रेस कमेटी गंडई के नेतृत्व में किया गया। विशिष्ठ अतिथि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन थे। अध्यक्षता विधायक यशोदा वर्मा ने की थी। धोधा चौक से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान के नेतृत्व में आतिशबाजी के साथ बाइक रैली से गिरीश देवांगन का स्वागत करते कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया, जहां अतिथियों का स्वागत सत्कार के बाद कार्यक्रम को गति दिया गया।

इस अवसर पर खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है। साथ ही कहा कि भाजपा 15 साल तक सत्ता में रहकर किसान मजदूरों, गरीबों का विकास नहीं कर पाया, हमारे सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिलाया, 45 लाख उपभोक्ता परिवारों को छूट का लाभ मिला है, 72 लाख परिवारों का राशन कार्ड बनवाया है, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कुल का संचालन कर लगभग 4 लाख बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रही है। धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर, अभी तो 15 साल के हिसाब भाजपा के चूकता नहीं हुआ है अभी तो हिसाब देना बाकी है। कार्यक्रम को रमेश साहू, रूखमणी देवांगन, राजा भवानी सिंह, नीना विनोद ताम्रकार, जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम के अंत में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि सामने चुनाव है, कार्यालयों का वितरण अभी नहीं किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम के दौरान संजु चंदेल, रूखमणी देवांगन, दिलीप ओगरे, कृष्णा देवांगन, विनोद ताम्रकार, रमेश साहू, गुलशन तिवारी, पार्तिका महोबिया, मोहसिन खान, भिगेश यादव, आकाश दीप, पुनेंद्र साहू, आशीष देवांगन, मिथलेश साहू, हेमलता ठाकुर, मयूरी सिंह, लता प्रजापति, जाबिद खान, अमित टंडन, असरफ सिद्दकी, बाके अग्रवाल, गुलाब चोपड़ा, रामकुमार पटेल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news