खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
20-Aug-2023 4:22 PM
एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 20 अगस्त।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवीन मतदाताओ का नाम जोडऩे, नाम काटने और संशोधन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए स्कूलों में बकायदा शिविर का आयोजन सरकारी आदेश के तहत किया जा रहा है, जहां युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। साथ ही मृत हो चुके लोगों का नाम कटवा सकते हैं। वहीं पलायन या अन्यत्र जाकर बसने वाले संशोधन करवा सकते है। इसी कड़ी में शनिवार को भी शिविर का आयोजन केंद्रों में किया गया था। पुनरीक्षण केंद्रों के निरीक्षण के लिए जब एसडीएम रेणुका रात्रे गई तो उन्हें अधिकांश केंद्रों में अधिकारी नदारद मिले। कुछ एक केंद्र तो खोला ही नहीं गया था।

मिली जानकारी के अनुसार भुरभूसी, बागुर, मजगाव, हनईबन में केंद्र खोला भी गया था और अधिकारी मौजूद थे, परंतु गोकना, पथर्रा, छिराहिडीह, कालेगोदी, जगमडवा स्थित केंद्रों में कुछ केंद्र पूर्णता बंद था एवं कुछ में अधिकारी नदारद मिले। गंडई एसडीएम रेणुका रात्रे ने बताया कि बहुत से पुनरीक्षण केंद्रों का दौरा किया गया। जिसमें से कुछ केंद्रों में अधिकारी नदारद मिले एवं कुछ केंद्रों को खोला ही नहीं गया था, जिन्हें नोटिस दिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news