राजनांदगांव

गुणवत्ता व निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्यों को करें पूर्ण
20-Aug-2023 4:45 PM
गुणवत्ता व निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्यों को करें पूर्ण

कलेक्टर ने ली निर्माण एजेंसियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी  कलेक्टर  एस जयवर्धन ने शुक्रवार को जिले में स्वीकृत निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने के लिए निर्माण एजेंसियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों से कहा कि नवीन जिला होने के चलते जिले को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए अनेक निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि जन अपेक्षाओं और जिले की आवश्यकता को देते इन निर्माण कार्यो का निर्धारित समयावधि में पूर्ण होना आवश्यक है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपनी जवाबदारी को समझते हुए निर्माण कार्यो को प्राथमिकता दें और उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । 

बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सिंचाई विभाग, आदिवासी विकास विभाग, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों की स्थिति के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के पूर्व निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में उपयोग में आने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ताहीन सामग्रियों का उपयोग निर्माण कार्यों में ना करें। बैठक में कलेक्टर ने वर्षा के चलते खराब हुई सडक़ों के संधारण और मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से करने कहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अंतर्गत कराये जा रहें कार्यो को अभिलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही अथवा गुणवत्ताहीन निर्माण होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news