खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा के प्रयास से सडक़ों के निमार्ण स्वीकृत
20-Aug-2023 9:55 PM
विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा के प्रयास से सडक़ों के निमार्ण स्वीकृत

खैरागढ़, 20 अगस्त। विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा के प्रयास से प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना से विधानसभा में लगभग एक दर्जन सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति दी है। साथ ही इसकी निविदा की प्रकिया पूर्ण कर दी गई है।

इस पर विधायक ने बताया कि विधान सभा के विकास खण्ड छुईखदान बकरकट्टा से नवागांव 2.70 कि.मी. 32.48 लाख, गातापार से पाटा 1.81 कि.मी. 15.48 लाख, गंडई से कृतबांस 1.30 कि.मी. 13.40 लाख, बिरूटोला से हटबंजा 1.50 कि.मी. 13.28 लाख, धोधा चौक से मरदकठेरा 1.50 कि.मी. 12.46 लाख, टी.8 से मानपुर 1.73 कि.मी. 16.59 लाख, कोपरो से भोथली 1.69 कि.मी. 14.29 लाख, टी.06 से बैगा साल्हेवारा से बंजारपुर 2.40 कि.मी. 25.29 लाख, बरबसपुर से नेवासपुर 1.71 कि.मी. 26.25 लाख, मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना से दनिया गर्रा से बेलगांव 2 करोड़ 42 लाख लाख, वही विकासखण्ड खैरागढ़ के ग्राम अतरिया से हरदी 6.25 कि.मी. 64.41 लाख, की 47 करोड़ 8 लाख की नवीन सडक़ों की स्वीकृति दिलाई हैं।

उक्त सडक़ें बन जाने से विस क्षेत्र में वर्षो से पिछड़े इलाके में विकास की रोशनी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि आगे भी जनहित से जुड़े कार्यों को कराना ही उनका मुख्य लक्ष्य है।

स्वीकृत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकनिमार्ण मंत्री ताम्रध्वज साहू व प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का आभार किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news