राजनांदगांव

शाह को टिकट देने से नाराज मोहला-मानपुर में भाजपा नेताओं में इस्तीफे का दौर
21-Aug-2023 11:58 AM
शाह को टिकट देने से नाराज मोहला-मानपुर में भाजपा नेताओं में इस्तीफे का दौर

  आदिवासी सीट पर अंतर्कलह से जूझ रही भाजपा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अगस्त। अविभाजित राजनांदगांव के एकमात्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मोहला-मानपुर विधानसभा में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी संजीव शाह के खिलाफ इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा ने शाह को इस सीट के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट की दौड़ में रहे दर्जनभर नेताओं ने संगठन के इस फैसले की खिलाफत करते इस्तीफा देना प्रारंभ कर दिया है।  

खबर है कि टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही नम्रता सिंह, नरसिंग भंडारी और किरण डोंगरे समेत दर्जनभर से ज्यादा नेताओं ने संगठन को त्यागपत्र भेज दिया है। हालांकि जिलाध्यक्ष होने के नाते पार्टी प्रत्याशी शाह ने किसी भी नेता का त्यागपत्र मिलने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह जरूर है कि वाट्सअप में कुछ नेताओं के इस्तीफा संबंधी पत्र वायरल हुआ है, लेकिन उनके पास अधिकृत त्यागपत्र नहीं पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष नरसिंग भंडारी और जनपद सदस्य किरण डोंगरे के अधिकृत लेटरपैड में इस्तीफा सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जबकि संगठन की जिला महामंत्री नम्रता सिंह द्वारा इस्तीफा दिए जाने की चर्चा है। इधर अधिकृत प्रत्याशी घोषित होते ही शाह के खिलाफ भाजपा नेता एकजुट हो गए हैं। नाराजगी स्वरूप नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। 

2008 के बाद से भाजपा वनांचल की एकमात्र सीट पर शिकस्त खा रही है। वहीं शाह की जगह खुद को टिकट के लिए उपयुक्त दावेदार मानकर अन्य भाजपा नेता पार्टी के निर्णय के विरोध में उतर आए हैं। आदिवासी बाहुल्य  इस सीट पर शाह 1998 से 2008 तक विधायक रहे हैं। बीते डेढ़ दशक में वनांचल की राजनीतिक परिस्थितियां तेजी से बदली है। लिहाजा शाह को चुनौती देने के लिए नए दावेदार भी सामने आए हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा को अपने ही पार्टी के नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्याशी की घोषणा होते ही आपसी मतभेद अब खुलकर सामने आने लगे हैं। ऐसे में भाजपा के लिए रूठों को मनाने  की एक कठिन चुनौती होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news