राजनांदगांव

आमगांव में केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज ने नवीन धान खरीदी केंद्र का किया भूमिपूजन
21-Aug-2023 12:14 PM
आमगांव में केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज ने नवीन धान खरीदी केंद्र का किया भूमिपूजन

   भूपेश है तो भरोसा है - नवाज   

राजनांदगांव, 21 अगस्त। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज भाई ने रविवार को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमगांव (कु) के ग्रामीणों और आसपास क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से की जा रही मांग पर उन्होंने नवीन धान खरीदी केंद्र का भूमिपूजन किया। बता दे कि ग्रीष्मकालीन 'कृषक चौपाल' में नवाज भाई के लगातार चलाए जा रहे संपर्क अभियान में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग उठी थी। जिसको शुरू करने को लेकर भेंट-मुलाकात में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उन्होंने आग्रह किया और उनकी सहमति मिलते ही नवीन धान खरीदी केंद्र का भूमिपूजन किया गया। ग्रामीणों में इसके खुलने को लेकर काफी उत्साह देखा गया है। नवाज ने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार को भारी बहुमत से लाने और सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का बखान किया। उन्होंने  कहा कि अबकी बार छत्तीसगढ़ प्रदेश में 75 पार।

युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
कार्यक्रम में नवाज भाई के समक्ष लगभग 50 युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। सभी नवयुवकों को  गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया गया ।

किसानों ने कहा हो रहा बेहतर काम
किसान संपर्क अभियान के दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज ने किसानों से भी चर्चा की। इस दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर कहा कि किसानों को लेकर बीते साढ़े चार साल में बहुत से काम किए गए हैं। धान का दाम बढ़ाने से लेकर खरीदी की लिमिट बढ़ाने, ऑनलाईन टोकन देने की शुरुआत करना सहित अन्य निर्णय किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। जिसके बाद नवाज भाई ने इस बार भी चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने की अपील किसानों से की।

 हर दाना खरीदेगी सरकार
नवाज ने किसानों से कहा कि भूपेश सरकार जब तक रहेगी, किसानों के हित में काम होते रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की हालात को समझते हुए ही धान की कीमत 25 सौ रुपए किया गया था, जो अब बढ़कर 2640 तक जा पहुंची है। ऐसे ही सरकारी खरीदी के बाद भी किसानों के पास धान बच रहा था। जिसको देखते 15 की जगह अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी करने का ऐलान किया गया है। इन निर्णय का सीधा असर किसान और उसके परिवार पर पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news