राजनांदगांव

जिला न्यायालय परिसर में श्रमदान कर की सफाई
21-Aug-2023 3:06 PM
जिला न्यायालय परिसर में श्रमदान कर की सफाई

राजनांदगांव, 21 अगस्त। जिला न्यायालय परिसर राजनांदगांव में 20 अगस्त को विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम किया गया। उक्त सफाई अभियान में जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, पैरालीगल वालिंटियर्स शामिल हुए। आलोक कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वयं साफ-सफाई की और  सभी को बढ़-चढक़र हिस्सा लेने प्रेरित किया। साथ ही जिला न्यायालय परिसर को स्वच्छ बनाने में कूडा-करकट निर्धारित स्थान पर डालने की अपील की।

जिला न्यायालय परिसर की संपूर्ण बिल्ंिडग के विभिन्न स्थानों की सफाई करते  न्यायालय परिसर को साफ-सुथरा रखने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई एवं कचरा-कूड़ा अन्यत्र इधर-उधर न करने तथा पान-गुटखा खाकर कहीं भी न थूकने की समझाईश दी गई। न्यायालय के परिसर को गरिमा अनुरूप स्वच्छ एवं साफ रखने में हम सभी अपना सहयोग कर उसे साफ  रख सकते हैं, इसके लिए हमें नित्य प्रति साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होना व्यक्त किया गया।

उपरोक्त सफाई अभियान में आलोक कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव, विनीता वार्नर न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय राजनांदगांव, थामस एक्का विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) राजनांदगांव, दीपक के. गुप्ता प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव, अविनाश तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो स्पेशल कोर्ट), सिद्धार्थ अग्रवाल द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ न्यायाधीश श्रम न्यायालय  राजनांदगांव, अभिषेक शर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी राजनांदगांव, दिग्विजय सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव, देवाशीष ठाकुर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपत सिंह साहू, भावना नायक ठाकुर, आशीष भगत, अंजली सिंह, देवेन्द्र दीक्षित, प्रेरणा वर्मा एवं अधिवक्तागण उमाकांत भारद्वाज, राजकुमार शर्मा, मनोज चौधरी, योगेश्वर दुरूगकर, विरेन्द्र मेश्राम, प्रवीण मल्ल, विनोद ठाकुर, अरूण गुप्ता, अरूण अनोखे, प्रदीप शर्मा, जयराज चौधवानी, योगेश्वर सिन्हा, अशोक रजक, मुकेश बागड़े, सिद्धार्थ गजभिये, राकेश दुबे, महेश देवांगन, राजेश चंदेल, डीडीडी वैष्णव, जितेन्द्र वैष्णव, सुषमा चौहान, लीला यादव, गुरूशंकर नेताम, सुमेन्द्र साहू, एम. साव, दौलतराम साहू एवं अन्य अधिवक्तागण तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news