राजनांदगांव

पुलिया और सडक़ निर्माण के लिए राशि स्वीकृत
21-Aug-2023 3:08 PM
पुलिया और सडक़ निर्माण   के लिए राशि स्वीकृत

राजनांदगांव, 21 अगस्त। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगातों का सिलसिला जारी है। विधायक छन्नी साहू के प्रयासों से ग्रामीण इलाके में पुलिया और सडक़ निर्माण के लिए 20 लाख रुपए मिले हैं। ग्राम पंचायत तुर्रेगढ़ व गर्रापार में अलग-अलग निर्माणों के लिए 10-10 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।

छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत तुर्रेगढ़ में हाईस्कूल मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य के लिए 10 लाख और ग्राम पंचायत गर्रापार में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य के लिए 10 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। गांव वालों की मांग पर और उनकी समस्या को देखते पुलिया निर्माण के लिए प्रयासों के बाद ये स्वीकृतियां प्राप्त हुई हैं। इन स्वीकृतियों पर विधायक छन्नी साहू ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में गांवा वालों की समस्याएं सुलझाने और उन्हें विकास की श्रृंखला से जोडऩे का सिलसिला इस पंचवर्षीय कार्यकाल के पहले ही दिन से जारी है।  सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर हमारी सरकार ने अब तक की सरकारों की अपेक्षा सबसे तेजी से और सबसे ज्यादा काम किया है। ग्रामीण क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में पहल की गई। उन्होंने कहा कि हमने नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया है। गांव-गांव चौपाल लगाई जा रही है। आधी रात तक बैठकर हम आपस में चर्चा कर रहे हैं और इससे निकलकर आने वाले विषयों पर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। निर्माण कार्यों की स्वीकृति पर  कांग्रेसी नेताओं के अलावा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधायक छन्नी साहू का आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news