राजनांदगांव

कलेक्टर ने घुमंतू पशुओं को लगाया रेडियम बेल्ट
21-Aug-2023 3:12 PM
कलेक्टर ने घुमंतू पशुओं को  लगाया रेडियम बेल्ट

कलेक्टर ने निर्माणाधीन कांजी हाऊस का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने शनिवार को नगरीय निकाय क्षेत्रों में मवेशियों के सडक़ों पर खुले विचरण से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने कांजी हाऊस, कन्हारपुरी, गोकुल नगर पशु चिकित्सालय, रेवाडीह गौठान में निर्माणाधीन कांजी हाऊस का निरीक्षण किया।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि घुमंतू पशुओं के कारण सडक़ दुर्घटना को रोकने के दृष्टिगत मवेशियों को कांजी हाऊस में रखना सुनिश्चित करें तथा पशु मालिकों पर जुर्माना लगाएं। उन्होंने अधिकारियों को मवेशियों को पकडक़र कांजी हाऊस में रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर इस कार्य को प्राथमिकता देते करें।

इसी कड़ी में उन्होंने कांजी हाऊस कन्हारपुरी का अवलोकन किया। उन्होंने कांजी हाऊस में मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाने के निर्देश दिए तथा वहां पेंट कराने एवं प्रवेश द्वार का निर्माण कराने कहा। उन्हें जानकारी दी गई कि अब तक 342 मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाया गया है और फील्ड से घुमंतू पशुओं को पकडक़र कांजी हाऊस में रखा जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि मवेशियों को पकडक़र कांजी हाऊस में रखने का कार्य तथा पशु मालिकों द्वारा मवेशियों को विचरण करने के लिए छोडऩे पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई निरंतर जारी रखें।

कलेक्टर श्री सिंह ने गोकुल नगर में सडक़ पर विचरण करने वाले पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाया तथा कलेक्टर ने इस दौरान अधिकारियों को सभी मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाने तथा ईयर टैगिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी पशु मालिकों को अपने मवेशियों को सडक़ पर न छोडऩे की समझाईश दें। इसी कड़ी में कलेक्टर ने रेवाडीह गौठान के समीप 6 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन कांजी हाऊस का निरीक्षण किया तथा इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. अनुप चटर्जी, पशुपालन विभाग एवं पशु चिकित्सा सेवा से डॉ. रजनीश अग्रवाल, डॉ. शिरीष साव, डॉ. अजय शर्मा, दिलीप गिरी गोस्वामी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news