राजनांदगांव

शासन की योजनाओं का आम जनता को मिल रहा लाभ - मुख्यमंत्री
21-Aug-2023 3:44 PM
शासन की योजनाओं का आम जनता को मिल रहा लाभ - मुख्यमंत्री

 सीएम ने नवीन तहसील घुमका एवं कुमरदा का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस पर महासमुंद जिला से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से नवीन तहसील घुमका एवं कुमरदा का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभान्वित 1 लाख 19 हजार 188 किसानों के खाते में द्वितीय किस्त के रूप में 84 करोड़ 54 लाख 24 हजार रूपए की राशि अंतरित की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की द्वितीय किस्त के अंतर्गत 16 हजार 250 हितग्राहियों को 4 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपए की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 14 हजार 318 हितग्राहियों को 4 करोड़ 29 लाख 54 हजार रुपए की राशि तथा नगरीय क्षेत्र के 1 हजार 932 हितग्राहियों को 57 लाख 96 हजार रूपए की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ पर्व सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हजार रूपए के मान से ग्राम पंचायतों को राशि प्रदान की गई। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर कलेक्टोरेट सभाकक्ष से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि आज के इस समारोह में प्रदेश की 18 नई तहसीलों और 13 नए अनुविभागीय कार्यालयों का शुभारंभ किया गया है, इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब 250 तहसीलें और 122 अनुविभाग हो जाएंगे। पौने पांच सालों में हमने 6 नये जिलों का गठन किया है। प्रदेश में जिलों की संख्या 33 हो चुकी है। हमारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। अभी नीति आयोग ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में पांच सालों में 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पांडे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 नई तहसील बनने से आम  जनता में हर्ष व्याप्त

मुख्यमंत्री बघेल ने जिले में प्रशासनिक इकाईयों के सुदृढ़ीकरण एवं चहुमुखी विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवीन तहसील घुमका और कुमरदा का शुभारंभ किया। नई तहसील बनने से आम जनता में हर्ष व्याप्त है तथा नए तहसील बनने से जनसामान्य को राजस्व संबंधी तथा अन्य कार्यों के लिए सुविधा मिलेगी एवं आसानी से कार्य होंगे। शासन द्वारा प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण किए जाने का प्रत्यक्ष लाभ आम जनता को मिलेगा।

नवीन तहसील घुमका की भौगोलिक सीमाएं उत्तर एवं पश्चिम में खैरागढ़ तहसील जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, दक्षिण में राजनांदगांव तहसील, पूर्व में धमधा तहसील जिला दुर्ग की सीमा से लगी हुई है। गठित नवीन तहसील घुमका में कुल ग्रामों की संख्या 61 है। भौगोलिक क्षेत्रफल कुल 25 हजार 728 हेक्टयर है। यहां कि कुल जनसंख्या 60 हजार 673 है। तहसील में राजस्व निरीक्षक मंडल की संख्या 2 है, कुल पटवारी हल्का नम्बर 16 है, ग्राम पंचायत की संख्या 37 है। 

नवीन तहसील कुमरदा की भौगोलिक सीमाएं उत्तर में डोंगरगांव तहसील, दक्षिण में अंबागढ़ चौकी तहसील जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, पूर्व में डौंडीलोहारा तहसील जिला बालोद तथा पश्चिम में छुरिया तहसील की सीमा से लगी हुई है। गठित नवीन तहसील कुमरदा में कुल ग्रामों की संख्या 99 है। भौगोलिक क्षेत्रफल कुल 36 हजार 880 हेक्टयर है।

यहां कि कुल जनसंख्या 74 हजार 574 है। तहसील में राजस्व निरीक्षक मंडल की संख्या 3 है, कुल पटवारी हल्का नम्बर 24 है, ग्राम पंचायत की संख्या 51 है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news