राजनांदगांव

जितेंद्र मुदलियार ने आवेदन प्रस्तुत किया
22-Aug-2023 4:17 PM
जितेंद्र मुदलियार ने आवेदन प्रस्तुत किया

रैली की शक्ल में साथ पहुंचे सैकड़ों समर्थक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अगस्त।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव से अपनी दावेदारी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कांग्रेस कार्यालय पहुंचे मुदलियार के साथ रैली की शक्ल में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के समर्थक बड़ी तादाद में मौजूद थे। 

कांग्रेस संगठन ने 17 से 22 अगस्त तक विधानसभा के लिए दावेदारों का आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरु की है। इस प्रक्रिया के तहत संगठन युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने भी आज दोपहर 2 बजे फॉर्म जमा किया है। शहर उत्तर मंडल अध्यक्ष आसिफ अली ने उनका आवेदन लिया। वे वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ ही कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। 

आवेदन प्रस्तुत करने के बाद युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने कहा कि इस बार कांग्रेस 75 का आंकड़ा पार करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने लोगों का भरोसा हासिल किया है। इसी भरोसे के दम पर कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी करेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अवसर दिया है। कांग्रेस अकेली ऐसी राष्ट्रीय पाटी है जिसमें सभी को समान अधिकार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी चुने सभी मिलकर उसकी विजयश्री सुनिश्चित करेंगे। भूपेश सरकार का भरोसा और हमारी मेहनत के बूते 15 साल के अंतराल के बाद कांग्रेस राजनांदगांव में जीत हासिल करके रहेगी। 

इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेताए जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य टींकू साहू, मोहनीश धनकर, ललिता डोमार साहू, ललित टार्जन साहू, दक्षिण ब्लॉक प्रदेश प्रतिनिधि गोपीचंद गायकवाड़, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव चेतन भानुशाली, एनएसयूआई प्रदेश सचिव आदित्य वैष्णव, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष राजिक सोलंकी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष एनी माखिजा, झम्मन देवांगन, जिला ओबीसी अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, शहर ओबीसी अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, सिंधी अकादमी बोर्ड सदस्य अशोक पंजवानी, इकरामुद्दीन सोलंकी, मामराज अग्रवाल, कमलजीत पिंटू, दिनेश भानुशाली, प्रेम रूपचंदानी, सुजीत दत्ता बाप्पी, महेंद्र बहादुर सिंह, रसीद खान, सीताराम श्रीवास, कादिर बडग़ुजर, चुम्मन निषाद, सरपंच पप्पू साव, चेतन चंद्राकर, चंपा चंद्राकर, नितिन बत्रा, कादिर खान, हेमचंद यादव, अमित कुशवाहा, राकेश चंद्राकर, रितेश थॉमस, नरेश साहू, साकुर चौहान, भगवानदास सोनकर, महेश यादव, निक्कू पांडे, आशीष साहू, तारा साहू, बिल्लू साहू, आकाश गुप्ता, अनूप यादव, महेश यादव, नरेश साहू, रौशन सोनकर, राज खान, साहिर खान, निलेश पटेल, राहुल साहू, दिलू साहू, लेकु यादव, गजेंद्र सिंह राजपूत, सोनू साहू, मनीष सावरकर सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news