खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

केसीजी जिले में ढाई दर्जन दावेदारों ने किया आवेदन
25-Aug-2023 4:00 PM
केसीजी जिले में ढाई दर्जन दावेदारों ने किया आवेदन

संगठन को कल भेजा जाएगा आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 25 अगस्त।
प्रदेश में जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कॉंग्रेस पार्टी ने कांग्रेसियों के लिए दावेदारी करने आवेदन देने का समय निश्चित किया था। जिसमें छुईखदान और गंडई क्षेत्र से नेताओं ने थोक में ब्लाक अध्यक्ष के पास आवेदन दिए है। 

बताया गया कि दावेदारी करने आवेदन देने की अंतिम तिथि 22 अगस्त तक था गंडई और छुईखदान मिलाकर कुल 32 दावेदारों ने अपनी आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें गंडई ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू के पास कुल 13 आवेदन दिया गया है। जिसमें रंजीत सिंह चंदेल. चिरहिडीह, नीना विनोद ताम्रकार बिरखा, सुरेंद्र जायसवाल गंडई, काशीराम साहू बिरनपुरकला, शत्रुघ्न चंदेल मरद कठेरा, यशोदा नीलाम्बर वर्मा देवारिभाठ, रमेश साहू बिरनपुरकला, लाल टारकेश्वर शाह खुशरो गंडई, टीकम साहू जगमड़वा, ममता राजेश पाल पैलीमेटा, गिरवर जंघेल ओटेबंध, मोहम्मद अयुब कुरैशी गंडई, भवानी बहादुर सिंह पद्मवतीपुर। वहीं छुईखदान ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार साहू के पास कुल 19 दावेदारों ने अपना आवेदन पेश किया है। जिसमें भवानी बहादुर सिंह पद्मवतीपुर, विजय वर्मा झुरानदी, कपिनाथ महोबिया शाखा, डॉ. शिवनंदन जंघेल कोटरा, चंद्रिका साहू कुटेलीकला, भुनेश्वर साहू, साल्हेकला, गिरवर जंघेल ओटेबंध, ममता पाल पैलीमेटा, निर्मला विजय वर्मा झुरानदी, राधामोहन वैष्णव ठाकुरटोला, चंद्रभूषण यदु रामपुर, मोतीलाल जंघेल अतरिया, संजु सिंह चंदेल छीराहीडीह, लिकेश्वर जंघेल बेलगांव, रामकुमार पटेल धारियां, कविता जंघेल अतरिया, पदमा सिंग उदयपुर, गुलशन तिवारी उदयपुर, यशोदा नीलाम्बर वर्मा देवरीभाठ शामिल हैं।

कांग्रेस के गंडई ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू ने बताया कि केसीजी जिले में 4 ब्लाक अध्यक्ष है। जिनके पास दावेदारों ने दावेदारी करने आवेदन दिए हैं। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों द्वारा प्राप्त आवेदनों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 26 तारीख तक भेजा दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news